logo

  • 28
    11:56 pm
  • 11:56 pm
news-details
क्राइम

Crime-branch-inspector-caught-taking-bribe 3.75-lakh

क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर पौने चार लाख की रिश्वत लेते धरा

अभिनव इंडिया/अभिषेक
गुडग़ांव।
एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रेवाड़ी क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर को पौने चार लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी इंस्पेक्टर को रेवाड़़ी की एक सोसायटी से पकड़ा। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एसीबी गुरुग्राम के इंस्पेक्टर जयपाल सिंह ने बताया कि मॉडल टाउन थाना में एक केस दर्ज किया था। जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले की जांच सीआईए इंस्पेक्टर अनिल कुमार द्वारा की जा रही थी। आरोप है कि अनिल कुमार ने रेवाड़ी के ही कालका निवासी सचिन कुमार को इस केस में फंसने का डर दिखाते हुए चार लाख रुपए की डिमांड की। सचिन ने इसकी शिकायत गुरुग्राम एसीबी की टीम को दे दी। बाद में सचिन इंस्पेक्टर अनिल कुमार को पौने चार लाख रुपए देने को तैयार हो गया। एसीबी द्वारा इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी को लेकर पहले से ही टीम तैयार कर दी गई थी। इंस्पेक्टर जयपाल के नेतृत्व में  टीम रेवाड़ी पहुंची। वहीं आरोपी इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने सचिन को रिश्वत की रकम देने के लिए एक सोसायटी में ही बुला लिया। एसीबी के कहे अनुसार सचिन पौने चार लाख रुपए लेकर इंस्पेक्टर अनिल कुमार के पास पहुंच गया। जैसे ही इंस्पेक्टर ने रिश्वत की रकम हाथ में ली तो एसीबी की टीम ने अनिल कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी  नें इंस्पेक्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
 

You can share this post!

Comments

Leave Comments