आरक्षित सीटें नहीं बढ़ाई तो सडक़ों पर उतरेगी आप
अभिनव इंडिया/वेद वशिष्ठ
गुडग़ांव। नगर निगम में आरक्षित वार्ड व सीटों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने गुडग़ांव के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। वहीं प्रदेश सरकार को आरक्षित सीटें नहीं बढ़ाए जाने पर सडक़ों पर उतरनी की चेतावनी दी।
इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर (कोच) ने कहा कि हरियाणा सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग से किये गए भेदभावपूर्ण रवैया अपनाते हुए अनुसूचित जाति वर्ग के हक पर डाका डालने व कुठाराघात किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा 7 जुलाई 2023 नगर निगम गुरुग्राम की वार्डों की संख्या एवं आरक्षित सीटों के संबंध में जारी अधिसूचना में नगर निगम गुरुग्राम में वार्डों की संख्या 35 से बढ़ाकर 36 कर दी गई। जिसमें अनुसूचित जाति की मात्र 3 सीटें ही आरक्षित की गई हैं। जबकि पिछले चुनावों में 35 वार्डों में 6 सीट आरक्षित होती रही है जिसे घटाकर अब मात्र 3 सीटें कर दी गई है। जिसमें एक महिला अनुसूचित जाति की सीट सम्मिलित है जो कि दलित समाज के हक हकूक पर कुठाराघात, जातिगत भेदभाव पूर्ण व अन्याय है।
मेडिकल विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सारिका वर्मा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में हमें बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर द्वारा दिए गये संवैधानिक अधिकार में अनुसूचित जाति का आरक्षित कोटा 20 प्रतिशत की व्यवस्था है और उसी के हिसाब से सीटों को आरक्षित किया जाता रहा है। ऐसे में वार्ड 36 में अनुसूचित जाति की 20 प्रतिशत के हिसाब से सीटें ७ होनी चाहिए थी जो कि हमारा संवैधानिक अधिकार है। ज्ञापन में मांग की गई कि हरियाणा सरकार परिवार पहचान पत्र का दोबारा से सर्वे कराकर परिवार पहचान पत्र को ठीक कराकर अनुसूचित जाति के आंकड़ा ठीक से पेश करे। नगर निगम द्वारा आरक्षित अनुसूचित जाति की तीन सीटों को बढ़ाकर 7 सीटें कर दी जाए और वार्डों को आरक्षित करने हेतु दोबारा से ड्रा किया जाए। वहीं दोबारा से ड्रा करने के लिए हर एक राजनीतिक पार्टी का व्यक्ति होना चाहिए। अगर सरकार ने इस पर कोई जल्दी कार्रवाई नहीं की तो हम सब मिलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे और कोर्ट जाएंगे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी विंग धीरज यादव, लोकसभा उपाध्यक्ष सुखबीर तंवर, लोकसभा संयुक्त सचिव मुकेश पवन चौधरी, जिला अध्यक्ष एससी विंग चरण देव सिंह प्रधान, जिला बुद्धिजीवी विंग अध्यक्ष धनराज बंसल, जिला संयुक्त सचिव महिला विंग वीणा हंस, जिला ऑफिस इंचार्ज हरी सिंह चौहान, जिला सचिव एससी विंग नरेश कुमार चौहान, जिला कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल,जिला सचिव ट्रेड विंग सिद्धांत गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष श्याम लाल, ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष कल्लू सिंह प्रधान भी मौजूद रहे।
Comments
Leave Comments