logo

  • 28
    10:01 pm
  • 10:01 pm
news-details
एजुकेशन

Sarathi-Career-Summit-2024

सारथी कैरियर समिट-2024 में मिलेगा बेहतर भविष्य निर्माण का ज्ञान: अमित गोयल   
अभिनव इंडिया/प्रवेश
गुडग़ांव।
स्कूल एवं कालेज के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को एक मंच पर लाकर सारथी कैरियर समिट-2024 का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 5 फरवरी को यह आयोजन गुरुग्राम विश्वविद्यालय में होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य इंद्रेश कुमार शिरकत करेेंगे।  
कार्यक्रम के आयोजक एवं भारत-तिब्बत सहयोग मंच के हरियाणा प्रांत संयोजक अमित गोयल, वरिष्ठ पत्रकार राज के. वर्मा व देवालय एजुकेशन प्रा. लिमिटेड के निदेशक सीए शिव के. सिंघल ने बताया कि इस सारथी कैरियर समिट में विद्यार्थी व उनके अभिभावक कैरियर एक्सपर्ट से मिल सकेेंगे। साथ ही शिक्षा, स्किल प्रोवाइडर्स, कोचेज, प्रोफेशनल्स, आंत्रप्रयोजनर्स एवं इंडस्ट्री लीडर्स से मिलकर अपनी कैरियर संबंधी जिज्ञासाओं की जानकारी ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महासचिव पंकज गोयल करेंगे। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार मौजूद रहेंगे। इनके अलावा इनकम टैक्स के प्रिंसिपल कमिश्नर प्रताप सिंह, एडीसी गुरुग्राम हितेश कुमार मीणा, हिपा के पूर्व महानिदेशक एसपी गुप्ता, एक्सएलआरआई के मुख्य रणनीतिकार हरभजन सिंह भी शिरकत करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया, बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया, रेडियो जॉकी खुराफाती नितिन, हरियाणा सिंगर एमडी देसी रॉक स्टार भी इस आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे। 

You can share this post!

Comments

Leave Comments