logo

  • 04
    03:36 am
  • 03:36 am
news-details
पंजाब-हरियाणा

Cooperation-of-common-people-is-necessary-to-top-crimes:-DSP-Kuldeep-Beniwal

अपराधों को रोकने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी: डीएसपी कुलदीप बेनीवाल

-डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने गांव डेरा चाणचक, दाबनखेड़ी, मेहमूदपुर, चाबा, दाबा का किया दौरा।

अभिनव इंडिया/कुलभूषण शर्मा

गुहला चीका/कैथल। गुहला डीएसपी कुलदीप बेनीवाल, एसएचओ गुहला एसआई रामपाल व चौकी मेहमूदपुर प्रभारी एएसआई राजेश की टीम द्वारा गुहला उपमंडल के गांव डेरा चाणचक, दाबनखेड़ी, मेहमूदपुर, चाबा, दाबा में जाकर ग्रामीणों व मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठकों का आयोजन किया गया। इस दौरान डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने कहा कि अपराधों को रोकने के लिए आमजन का सहयोग बहुत जरूरी है जिसके बिना यह काम असंभव है। कहा जाता है कि नशा ही सब अपराधों की जड़ है इसलिए नशे को समाप्त करना पुलिस और जनता का प्रथम कर्तव्य है। मौजूदा दौर में नशा समाज और देश को खोखला कर रहा है और देश का भविष्य युवा गर्त की ओर जा रहा है। यदि हम नशे पर काबू पा लेते हैं तो काफी हद तक अन्य अपराध भी कम हो जायेंगे। उप पुलिस अधीक्षक गुहला ने इस दौरान मौजूद व्यक्तियों की समस्याओं को सुना और उनका निवारण करने का आश्वासन दिया तथा आमजन से अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। डीएसपी ने कहा कि कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसे हम सबको मिलकर जड़ से उखाडऩा होगा। इस मुहिम में हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में फंसे युवकों को समाज मुख्यधारा में लाना और समाज को नशा मुक्त करना हम सबका दायित्व है। डीएसपी ने आह्वान किया कि अगर उनके आसपास कहीं नशा बिकता है तो वह इसकी पुलिस को दें।

You can share this post!

Comments

Leave Comments