logo

  • 04
    01:31 pm
  • 01:31 pm
news-details
खेल

It-is-a-good-initiative-of-CM-to-give-the-benefit-of-silver-medalist-to-Vinesh

विनेश को रजत पदक विजेता का लाभ देना सीएम की अच्छी पहल: नेहा शालिनी दुआ

अभिनव इंडिया/प्रवेश

गुडग़ांव। पेरिस ओलिंपिक 2024 में 50 किलोग्राम फ्री स्टाइल कुश्ती वर्ग से विनेश फोगाट के बाहर होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा विनेश को सिल्वर मेडल विजेता को मिलने वाले सभी लाभ देने की घोषणा पर भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष नेहा शालिनी दुआ ने स्वागत योग्य कदम बताया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट की मेहनत, धैर्य और देश के लिए लडऩे का जो जज्बा है वह इस तरह का सम्मान डिजर्व करती है।

नेहा ने कहा कि भाजपा सरकार के इस कदम से देश व प्रदेश के उन सभी खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ेगा जो देश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाते है। हरियाणा सरकार और सीएम ने इस मुश्किल पल में बहन विनेश का मनोबल बढ़ाने का काम किया। यह मुख्यमंत्री की अच्छी पहल है। अगर कभी अन्य एथलीटों के साथ ऐसा होता है तो इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा।

दरअसल, विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के 50 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच में पहुंची थी। लेकिन ओवरवेट की वजह से उन्हें डिस्क्वलीफाई कर दिया गया। इसके बाद जमकर बवाल देखने को मिला। वहीं, डिहाईड्रेशन की वजह से विनेश को अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा था। वहीं हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलिंपिक में खिलाड़ी के द्वारा मेडल जीतने पर पहले से ही घोषणा की हुई थी। सरकार की ओर से ऐलान किया गया था कि पेरिस ओलिंपिक में जो भी खिलाड़ी गोल्ड मेडल लेकर आएगा उसे 6 करोड़ रुपए, सिल्वर जीतने पर 4 करोड़ और ब्रॉन्ज जीतने पर 2.5 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। फोगाट सिल्वर मेडल के मुकाबले को जीत चुकी थी, इसलिए उन्हें 4 करोड़ रुपए सरकार की ओर से दिए जाएंगे। इसके अलावा, सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments