भारत तिब्बत सहयोग मंच की राष्ट्रीय परिषद में देश, समाज पर होगा चिंतन: पंकज गोयल
अभिनव इंडिया/परमेंद्र कौशिक
गुडग़ांव। भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र पट्टी कल्याण समालखा जिला सोनीपत में आगामी 3 व 4 अगस्त 2024 को होगी। इसे लेकर राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल, प्रांत अध्यक्ष अमित गोयल ने सदस्यों के साथ बैठक करके तैयारियों पर चर्चा की गई।
भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने कहा कि मंच की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद में देश, समाज पर चिंतन किया जाएगा। समाज को एकजुट रखने पर चर्चाएं होंगी। उन्होंने कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, तिब्बत की आजादी के लिए वर्षों से प्रयास कर रहा है। देश और समाज के हित में मंच के सदैव आयोजन होते हैं। देश को जागृत करने के लिए मंच समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। देशभर में जनजागरण के लिए मंच के सदस्य कार्य करते रहते हैं। हमें अपने देश के सम्मान को सदा बरकरार रखा है।
उनके मार्गदर्शन और सिद्धांतों पर चलते हुए मंच के सदस्य देश, समाज हित में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिन कार्यक्रम में बीटीएसएम के संरक्षक डा. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री का सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीटीएसएम के कार्यकारी अध्यक्ष सरदार हरजीत ङ्क्षसह ग्रेवाल करेंगे। पहले दिन 3 अगस्त को सुबह 10 बजे प्रथम सत्र शुरू होगी। आगामी होने वाले आयोजन में तीनों इकाइयों मुख्य इकाई, महिला इकाई एवं युवा इकाई की राष्ट्रीय टीम, प्रकृति संरक्षण, प्रबुद्ध एवं प्रचार प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक व सह-संयोजक, सभी क्षेत्र संयोजक, सह-संयोजक एवं क्षेत्र समिति के सदस्य, सभी प्रांतों के अध्यक्ष, तीनों इकाइयों के महामंत्री, सभी प्रांतों की मुख्य इकाई के प्रचार एवं सह प्रचार प्रमुख, प्रबुद्ध एवं प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ के प्रांत संयोजक एवं सह संयोजक शामिल होंगे। इसी हिसाब से इस कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
निर्वासित तिब्बत सरकार के रक्षा मंत्री भी आएंगे: अमित गोयल
भारत तिब्बत सहयोग मंच के हरियाणा प्रांत अध्यक्ष अमित गोयल ने बैठक में कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश के मार्गदर्शन में पट्टी कल्याण में होने जा रही बैठक बहुत महत्वपूर्ण होगी। इसमें निर्वासित तिब्बत सरकार के रक्षा मंत्री सहित देशभर के 300 से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे। चार अगस्त को कार्यक्रम का समापन होगा। समापन कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली, मंत्री महिपाल ढांडा शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि 25 वर्षों से भारत तिब्बत सहयोग मंच तिब्बत की आजादी, कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, भारत की सुरक्षा व पर्यावरण की रक्षा में काम कर रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इन्द्रेश का मार्गदर्शन रहा है। बैठक में क्षेत्र संयोजक मांगे राम, प्रांत महामंत्री एडवोकेट दुर्गेश अग्रवाल, सचिन गुप्ता, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक एवं व्यवस्था प्रमुख डा. हेमेंद्र अग्रवाल, सीए शिव सिंहल गुरुग्राम, हरिओम शर्मा सोनीपत, युवा कार्यकर्ता दीपक शर्मा पानीपत, कुणाल माधव समेत स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Leave Comments