अक्षर योग केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बनाए पांच गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
अभिनव इंडिया/योगी
नई दिल्ली। अक्षर योग केंद्र ने अपने संस्थापक हिमालयन सिद्ध योगी अक्षर के दूरदर्शी नेतृत्व में इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पांच नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया। तीन हजार से अधिक योग साधकों ने अक्षर योग केंद्र में आयोजित योग कार्यक्रम में विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए कुल सात योगासनों में प्रतिभाग किया। जिनमें पांच आसनों नौकासन, कौंडिन्यासन, चक्रासन, नटराजासन और सूर्य नमस्कार में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर हिमालयन सिद्ध योगी अक्षर ने पत्रकारों से कहा कि आसन और तकनीक के अलावा, योग व्यक्ति के बेहतर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य की समग्र अवधारणा है। हमारा निरंतर प्रयास रहा है कि योग की प्राचीन प्रथा को नए शिखर पर ले जाएं और दुनिया भर में इसे घर-घर में लोकप्रिय कर दें ताकि यह लोगों की दिनचर्या में शामिल हो जाए। योग दिवस के अवसर पर 20 देशों के लोगों की भागीदारी के साथ पांच नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना योग की अद्वितीय शक्ति का सम्मान है। यहां जो आसन किए गए, वे सभी के लिए बहुत लाभकारी हैं, खासकर महिलाओं के लिए, जो रोजमर्रा की जिंदगी में कई चुनौतियों का सामना करती हैं।
प्रतिभागियों ने इस योग कार्यक्रम में 30 सेकेंड से लेकर 5 मिनट तक की अवधि वाले ये आसन किए। नौकासन, कौंडिन्यासन, चक्रासन, नटराजन एवं सूर्य नमस्कार में क्रमश: 382, 352, 390, 595 एवं 1372 लोगों ने प्रतिभाग किया।
गौरतलब है कि अक्षर योग केंद्र ने पिछले साल तीन अलग-अलग योगासनों वशिष्ठासन, उष्ट्रासन और हलासन को क्रमश: 45 सेकेंड, 60 सेकेंड और 90 सेकेंड की अवधि के लिए करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था।
Comments
Leave Comments