logo

  • 04
    03:36 am
  • 03:36 am
news-details
धर्म-कर्म

Meera-Aarti-Talk-of-Kalyug-absorbed-in-Shyam's-feet

श्याम चरणों में लीन हुई कलयुग की मीरा आरती टॉक

अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल

नजीबाबाद। श्री श्याम परिवार द्वारा कलयुग की मीरा आरती टॉक के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया। श्री श्याम परिवार  ने गहरा दुख जताया। संगठन के सदस्यों ने श्याम बाबा से प्रार्थना की है की दिव्य आत्मा को अपने परमधाम में स्थान दें। श्याम प्रेमी रजत अग्रवाल ने बताया कि आरती टॉक प्रतिदिन रिंगस से खाटू धाम की पदयात्रा करती थी। रिंगस से पदयात्रा करते समय उनकी सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो गई। जो कि श्याम प्रेमियों के लिए बहुत ही दुखद खबर है। शोकसभा में रजत अग्रवाल, विशाल नामदेव, सार्थक अग्रवाल, अतुल राजपूत, आदित्य अग्रवाल, सागर आदि रहे। उधर नगर के श्याम प्रेमी सोशल मीडिया के जरिए आरती टॉक को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। श्रद्धांजलि देने वालों में संजय अग्रवाल, सौरभ कश्यप, मृदुल शर्मा, दीपक, कार्तिक, वंश आनंद, श्वेता शर्मा, वर्णिका अग्रवाल, वाणी, सुनीतासुनैना दक्ष, छवि प्रजापति, प्रिया, पारुल दक्ष, तनिष्क अग्रवाल, दीक्षा, सोनिया, शगुन, नैना, वंशिका, वर्तिका, अनमोल, विक्रांत आदि रहे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments