श्री खाटू श्याम बाबा भव्य जागरण महोत्सव 25 को
अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल
नजीबाबाद। नेशनल एंटी करप्शन सोल्जर ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) के तत्वधान में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बताया गया कि दिनांक 25 मई शनिवार को सायं 5 बजे से नगर के टीला मंदिर स्थित रामलीला मैदान में श्री खाटू श्याम बाबा भव्य जागरण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बाबा का भव्य श्रृंगार एवं सुंदर दरबार सजाया जाएगा व बाहारी कलाकारों द्वारा शीश के दानी बर्बरीक की कथा व बाबा खाटू श्याम जी का गुणगान किया जाएगा। कार्यक्रम में सुंदर विद्युत साज सज्जा, ईत्र वर्षा, पुष्प वर्षा , बाबा को छप्पन भोग लगाए जाएंगे व 100 किलों फूलों से श्याम बाबा संग होली महोत्सव मनाया जाएगा। महा आरती उपरांत सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। नेशनल एंटी करप्शन सोल्जर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की लगभग सभी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने सभी धर्म प्रेमियों से श्री खाटू श्याम बाबा भव्य जागरण महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार अग्रवाल, संतोष कुमार गुप्ता, सौरभ कश्यप, निशांत अग्रवाल, हिना अग्रवाल, शशिकांत वर्मा, अनुपम अग्रवाल, कुलभूषण सक्सेना एडवोकेट, राजकुमार राजपूत, सरदार जसपाल सिंह, अल्ताफ हुसैन, दानिश मंसूरी, सिद्धार्थ कुमार चंद्रा, रजत अग्रवाल, विशाल चंद्रा, वाणी प्रकृति अग्रवाल, मयांशी कश्यप, आयुष्मान कश्यप, दीपक कुमार एडवोकेट, हरिओम सिंघल, मृदुल शर्मा, वंश आनंद, श्वेता शर्मा, रेनू दक्ष, कुणाल पाल, शुभम पंडित आदि रहे।
Comments
Leave Comments