धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
अभिनव इंडिया/राजीव बंसल
गुडग़ांव। ईशिका सैनिटरी उद्योग के चेयरमैन एवं जिला मीडिया प्रमुख, भाजपा गुरुग्राम डॉ गजेंद्र गुप्ता ने अपने डीलरों के साथ ईशिका सेनेटरी उद्योग का तीसरा भव्य स्थापना दिवस मनाया। समारोह में कैनविन्न फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. डीपी गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। भव्य समारोह में डी पी गोयल ने बताया,केवल तीन वर्षों में ईशिका सेनेटरी उद्योग् ने बाज़ार मे अपनी एक अलग पहचान बनाई है। गोयल ने कहा कि बाज़ार में उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की कमी बाज़ार में महसूस की जा रही थी। इस कमी को ईशिका सेनेटरी ने अपने उत्पादों के द्वारा पूरा किया है।
इशिका उद्योग् के चेयरमैन डॉ. गजेंद्र गुप्ता ने कहा कि ईशिका सेनेटरी उद्योग् की स्थापना के पहले ही दिन से हमारा मक़सद था, कि घरों-बाथरूम में उपयोग किए जाने वाले, टुंडी,डायवेटर, मिक्सर नल, सावर, हेंड सावर, टावल रैक, टावल राड, सींक इत्यादि बेहतरीन उत्पाद बाज़ार, लोगों के बीच पहुँचे। गुप्ता ने कहा कि केवल तीन वर्षों में ही ईशिका सेंटेरी ने लोगों के बीच अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। आगे भी हम बेहतरीन उत्पाद देते हुए,अपनी गुणवत्ता बनाए रखेंगे।
Comments
Leave Comments