ब्लैडर कैंसर जागरूकता पर एडवोकेसी मीटिंग’ का किया सफल आयोजन
अभिनव इंडिया/योगी
नई दिल्ली। उहापो हेल्थ सर्विसेज नामक सोशल इम्पैक्ट ऑर्गनाजेशन ने ब्लैडर कैंसर जागरूकता पर एक खुली बातचीत का आयोजन किया। जिसमें इस क्षेत्र से जुड़े टॉप डॉक्टरों, कंपनियों, प्रतिनिधियों, मरीजों, केयरगिवर्स, नीति-निर्माताओं और अन्य स्टेकहोल्डर्स ने हिस्सा लिया। सभी स्टेकहोल्डर्स ने ब्लैडर कैंसर की जांच, इलाज और मरीजों की सहायता से जुड़ी व्यवस्थाओं और प्रबंधन से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों और उनके समाधानों पर चर्चा की।
उहापो के संस्थापक विवेक शर्मा ने बातचीत में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों के प्रति उनके योगदानों के लिए अपना आभार प्रकट किया। शर्मा ने ब्लैडर कैंसर से जुड़ी देखभाल के मामलें में सकारात्मक बदलाव लाने के प्रति उहापो की प्रतिबद्धता को भी दोहराया।
सेमिनार के दौरान बातचीत की शुरुआत ब्लैडर कैंसर और पेशेंट एडवोकेसी के बारे में विस्तार से दी गई जानकारियों और संदर्भों के साथ हुई। इस दौरान पेशेंट एडवोकेसी से जुड़े प्रख्यात डॉक्टरों और शख्सियतों ने अपनी बातें रखीं। इन लोगों ने ब्लैडर कैंसर से मुकाबले के लिए मिलकर होने वाले प्रयासों के महत्व पर प्रकाश डाला। उसके बाद सेमिनार में हिस्सा लेने वालों को ब्लैडर कैंसर की जांच और उससे बचने के उपायों से लेकर प्रत्येक स्तर पर मरीजों और केयरगिवर्स की चुनौतियों से जुड़े प्रमुख मामलों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर आरजीसीआईआरसी, दिल्ली, के मेडिकल ओंकोलॉजी विभाग के निदेशक डॉ विनीत तलवार ने कहा कि भारतीयों में ब्लैडर कैंसर एक गंभीर और लगातार बढ़ रही समस्या है। इसकी सही समय पर पहचान और इलाज के लिए डॉक्टर के साथ ही मरीजों में भी जागरूकता होना जरूरी है।
Comments
Leave Comments