एक शाम महाकाल के नाम भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु
अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल
नजीबाबाद। कौशिक परिवार द्वारा नगर के मौहल्ला मुक्तेश्वर महादेव में एक शाम महाकाल के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केशव कौशिक, मुकुल कौशिक, ज्योति कौशिक, आशा कौशिक, शंभूनाथ कौशिक, विशाल कौशिक, अनुज कौशिक, श्रद्धा कौशिक व समस्त कौशिक परिवार द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना कर किया गया। पूजा अर्चना पंडित चेतन शर्मा जी द्वारा कराई गई। भजन संध्या में शुभम तिलकधारी व रिंकू शर्मा द्वारा भगवान भोलेनाथ का गुणगान किया गया तथा बाहरी कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों से कार्यक्रम में संगीत दिया गया। बाबा के सुंदर भजनों पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के रूप में भगवान महाकाल का 5 फीट का शिवलिंग रहा जिसका श्रृंगार महाकाल भक्त मंडल के सदस्य द्वारा किया गया था तथा एलईडी स्क्रीन पर भक्तों को उज्जैन के राजा बाबा महाकाल के दर्शन कराए गए एवं भस्म आरती दिखाई गई। अतुल नटराज द्वारा भगवान भोलेनाथ की विभिन्न सुंदर-सुंदर झांकियां प्रदर्शित की गई। महाआरती उपरांत सभी शिव भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। भजन संध्या में कार्तिक माहेश्वरी, ऐश्वर्या ऐरन, अभिषेक गुप्ता, संजीव राणा, विश्वास द्विवेदी, विशाल, सुशील, तुषार माहेश्वरी, सौरभ कुमार, लक्ष्मण, आकाश भटनागर, हनी चंद्रा, रजत, श्वेता शर्मा, वर्षा अग्रवाल, तनिष्का, सुनीता, सुनैना, तनु, पारुल, ईशी, छावि, अंजलि, प्रिया आदि भक्त गण मौजूद रहे।
Comments
Leave Comments