logo

  • 27
    06:53 pm
  • 06:53 pm
news-details
एजुकेशन

BML-Munjal-University's-Women-in-Leadership-Conference

उद्योगों में महिलाओं के योगदान उपलब्धियों को किया सेलिब्रेट

-बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी की वीमेन इन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस-2024 का आयोजन

अभिनव इंडिया/योगी

नई दिल्ली। बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी ने अपनी वीमेन इन लीडरशिप कॉन्फ्रेंस-2024 बोल्ड, ब्रिलिएंट ऐंड बियॉन्ड के दूसरे संस्करण का सफल आयोजन किया। शुक्रवार को गुरुग्राम में आयोजित इस एक दिवसीय इवेंट में विभिन्न उद्योगों में लीडरशिप भूमिकाएं निभा रही महिलाओं के योगदान और उनकी उपलब्धियों को सराहने के साथ ही जेंडर इक्वैलिटी को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया गया। यह मंच विचारकों, शोधकर्ताओं, पेशेवरों, एजुकेटर्स और इनोवेटर्स को साथ लाया। कॉन्फ्रेंस के दौरान नेतृत्व में महिलाओं की भूमिकाओं, अनदेखे अवरोधों, लिंग के आधार पर हस्तक्षेप और महिलाओं के सशक्तिकरण पर चर्चा की अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। कार्यक्रम में श्रद्धा सूरी मारवाह सीएमडी सुब्रोस एवं प्रेसिडेंट एसीएमए, डॉ. रितु कारीधाल श्रीवास्तव सीनियर साइंटिस्ट, इसरो, मानसी त्रिपाठी वाइस प्रेसीडेंट शेल एशिया पैसिफिक भारत में शेल ग्रुप ऑफ कंपनीज की चेयरमैन, डॉ. अनीता गुप्ता एडवाइजर/साइंटिस्ट डीएसटी भारत सरकार, डॉ. गीता वेंकटरमन प्रोफेसर मैथेमैटिक्स, डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने अपने विचार रखे। प्रेसिडेंट स्वाति मुंजाल ने कहा कि बीएमयू का विश्वास है कि महिला सशक्तिकरण के जरिए ही प्रगति हासिल की जा सकती है। श्रमबल में महिलाओं को रखकर और उन्हें लगातार समर्थन देकर हम तीव्र वृद्धि से प्रगति की संभावनाएं खोल सकते हैं। हम प्रतिभाशाली महिला लीडर्स को उन कौशल से लैस करने सपोर्ट करने पर काम कर रहे हैं जो उनकी पेशेवर यात्रा में सफलता के लिए आवश्यक हैं। अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली प्रेरणादायक महिला लीडर्स को एक साथ लाने वाली यह डब्ल्यूआईएल कॉन्फ्रेंस बहुत सफल रही।

You can share this post!

Comments

Leave Comments