logo

  • 28
    09:48 am
  • 09:48 am
news-details
धर्म-कर्म

1-1.5- lakh-devotees-are-visiting-Ram-Janmabhoomi-temple-every-day

राम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिदिन 1 से 1.5 लाख श्रद्धालु कर रहे दर्शन

अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल

अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिदिन औसतन 1 से 1.5 लाख दर्शनार्थी दर्शन कर रहे हैं। दर्शनार्थी मंदिर में प्रात: 6.30 बजे से लेकर रात्रि 9.30 बजे तक दर्शन हेतु प्रवेश कर सकते हैं।

मंदिर के प्रवक्ता ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रवेश करने से लेकर, दर्शन कर बाहर आने तक की प्रक्रिया अत्यंत सरल एवं सुगम है। सामान्यत: दर्शनार्थियों को 60 से 75 मिनट के भीतर भगवान श्री रामलला सरकार के दिव्य दर्शन सुगमता से हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि भक्त यदि अपना मोबाइल, जूते-चप्पल, पर्स आदि सामान मंदिर परिसर के बाहर रख कर आयेंगे, तो उन्हें अत्यंत सुविधा होगी तथा उनके समय की भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर में अपने साथ फूल-माला, प्रसाद आदि लेकर आयें। उन्होंने बताया कि प्रात: काल 4 बजे मंगला आरती, 6.15 बजे श्रृंगार आरती एवं रात्रि 10 बजे शयन आरती में प्रवेश, प्रवेश पत्र द्वारा ही संभव है। अन्य आरतियों के समय प्रवेश पत्र की आवश्यकता नहीं है। प्रवेश पत्र हेतु दर्शनार्थी का नाम, आयु, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर एवं शहर का नाम जैसी सूचनाएँ आवश्यक हैं। यह प्रवेश पत्र श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की वेबसाइट से भी उपलब्ध हो सकता है। यह प्रवेश पत्र नि:शुल्क है। निर्धारित शुल्क लेकर दर्शन की या किसी विशेष पास की व्यवस्था श्री राम जन्मभूमि मंदिर में नहीं है। यदि फिर भी कभी पैसा लेकर दर्शन करवाने का समाचार सुनने को मिलता है, तो वह धोखाघड़ी का प्रयास हो सकता है। मंदिर प्रबंधन का इससे कोई संबंध नहीं है। मंदिर में वृद्ध जनों एवं दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध है। यह व्हील चेयर केवल श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के लिये है, अयोध्या शहर या किसी अन्य मंदिर हेतु नहीं। इस व्हील चेयर का कोई किराया नहीं है, परंतु व्हील चेयर ले जाने वाले नवयुवक को पारिश्रमिक देना होता है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments