logo

  • 27
    09:58 pm
  • 09:58 pm
news-details
भारत

PM-dedicates-Dwarka-Expressway-to-the-nation

पीएम ने गुडग़ांव से द्वारका एक्सप्रेस-वे को किया राष्ट्र को समर्पित
-प्रदेश की चार परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन
-देश की करीब एक लाख करोड़ रुपये की 114 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास
धर्मेंद्र कौशिक/प्रधान संपादक
गुडग़ांव।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुरुग्राम में 8 लेन द्वारका एक्सप्रेस-वे के 19 किलोमीटर लंबे हरियाणा खंड का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भीड़-भाड़ को कम करने के लिए 60 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह एक्सप्रेस-वे भारत के पहले एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेस-वे का अहम भाग है। इससे मौजूदा नेशनल हाईवे-48 पर भी ट्रैफिक में कमी आएगी और दिल्ली व गुरुग्राम के बीच यातायात सुगम होगा।
प्रधानमंत्री ने गुरुग्राम में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में गुरुग्राम के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों के लिए करीब एक लाख करोड़ रुपये की 114 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय सडक़, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी सहित अन्य मंत्रीगण, सांसद एवं विधायक गण मौजूद रहे। 
हरियाणा की चार परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन:
प्रधानमंत्री ने गुरुग्राम से हरियाणा प्रदेश को चार बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 4890 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले शामली-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग की नींव- (पैकेज 1, 2 और 3) रखी, जिसकी लम्बाई 43 किलोमीटर रहेगी। वहीं 1330 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले भिवानी-हांसी रोड (जिसमें 4 बाईपास और चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण शामिल है), का शिलान्यास भी किया। साथ ही, 4087 करोड़ रुपये की लागत से तैयार द्वारका एक्सप्रेस-वे के पैकेज 3 व 4 भाग वाली दो योजनाओं का उद्घाटन भी किया।
देश भर में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग योजनाओं का किया उद्घाटन:
प्रधानमंत्री ने देश भर में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया। जिनमें 9.6 किलोमीटर लंबी छ: लेन वाली शहरी विस्तार सडक़-ढ्ढढ्ढ (यूईआर-ढ्ढढ्ढ) - नांगलोई-नजफगढ़ रोड से दिल्ली सेक्टर-24 द्वारका खंड तक, उत्तर प्रदेश में 4,600 करोड़ रुपये की लागत से लखनऊ रिंग रोड के तीन पैकेज शामिल हैं। आंध्र प्रदेश राज्य में एनएच-16 का आनंदपुरम-पेंडुरथी-अनाकापल्ली खंड 2,950 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। हिमाचल प्रदेश में एनएच-21 का किरतपुर से नेरचौक खंड (2 पैकेज) लागत 3,400 करोड़ रुपये, कर्नाटक में डोबास्पेट-हेसकोटे खंड (दो पैकेज) की लागत 2,750 करोड़ रुपये है। साथ ही देशभर के अलग-अलग राज्यों में 20,500 करोड़ रुपये की 42 अन्य योजनाएं शामिल हैं।
विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया शिलान्यास:
वहीं पीएम ने देश भर में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। परियोजनाओं में आंध्र प्रदेश में बेंगलुरु-कडप्पा-विजयवाड़ा एक्सप्रेस-वे के 14 पैकेज शामिल हैं, जिनकी लागत 14,000 करोड़ रुपये है। कर्नाटक में एनएच-748ए के बेलगाम-हुंगुंड-रायचूर खंड के छ: पैकेज, जिनकी लागत 8,000 करोड़ रुपये है। हरियाणा में शामली-अंबाला हाईवे के तीन पैकेज, जिनकी लागत 4,900 करोड़ रुपये है। पंजाब में अमृतसर-बठिंडा कॉरिडोर के दो पैकेज, जिनकी लागत 3,800 करोड़ रुपये है। साथ ही देशभर के अलग-अलग राज्यों में 39 अन्य परियोजनाओं जिनकी लागत 32,700 करोड़ रुपये है, शामिल हैं। 
भारत की प्रगति की रफ्तार से कोई समझौता नहीं: मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत की प्रगति की रफ्तार से कोई समझौता नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि उन्हें 2047 में भारत को विकसित भारत बनाने का अपना सपना पूरा करना है और विकास की इस रफ्तार में दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र का विकास महत्वपूर्ण भूमिका रखता है। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे से दिल्ली एनसीआर में औद्योगिक विकास के नए रास्ते खुलेंगे। पहले गुरुग्राम क्षेत्र के आसपास ट्रैफिक की बड़ी समस्या थी और आज यहां पर बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोजेक्ट लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस-वे आईजीआई एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी को बेहतर करेगा। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुडक़र पश्चिम भारत के इंडस्ट्री एक्सपोर्ट को एक नई दिशा देगा। 
पीएम ने द्वारका एक्सप्रेस-वे को लोगों की जिंदगी में गियर शिफ्ट करने वाला कार्य बताते हुए कहा कि पहले की सरकारें छोटी योजना बनाकर 5 साल तक उसकी डुगडुगी बजाती थी। वहीं भाजपा सरकार के पास शिलान्यास व लोकार्पण करने का समय कम पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 में ही अब तक 10 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का वह स्वयं या तो शिलान्यास कर चुके हैं या लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि आज एक दिन में ही एक लाख करोड़ की 100 से ज्यादा परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास हो रहा है। उन्होंने कहा कि समस्याओं को संभावनाओं में बदलना ही मोदी की गारंटी है।
इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, केंद्रीय सांख्यिकी एवं क्रियान्वयन राज्य मंत्री तथा गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से सांसद राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल, लोकसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी, रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


 

You can share this post!

Comments

Leave Comments