logo

  • 27
    11:09 pm
  • 11:09 pm
news-details
राजनीति

This-Lok-Sabha-election-is-being-fought-for-developed-India-Manish-Grover

विकसित भारत के लिए लड़ा जा रहा है यह लोकसभा चुनाव: मनीष ग्रोवर

अभिनव इंडिया/प्रवेश

गुडग़ांव। भारतीय जनता पार्टी गुरुग्राम लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक कलस्टर प्रमुख मनीष कुमार ग्रोवर की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय गुरुकमल में हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने की रणनीति पर चर्चा हुई। वहीं संगठनात्मक व आगामी कार्यक्रमों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश कार्यकर्ताओं को दिए। ग्रोवर ने बैठक में कहा कि यह लोकसभा चुनाव विकसित भारत के लिए लड़ा जा रहा है। विकसित भारत के निर्माण में अगले पांच साल बहुत ही महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही विकसित भारत का सपना साकार होना संभव है। ग्रोवर ने कार्यकर्ताओं को दिन रात एक कर देने की बात बैठक में कही। बैठक में संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा ने बूथ समिति, पन्ना प्रमुख और त्रिदेव के मध्यम से बूथों को सशक्त की बात कही। इस बैठक में लोकसभा संयोजक मनीष मित्तल और जिला प्रभारी संदीप जोशी भी मौजूद रहे। यहां पहुंचने पर गुरुग्राम जिला अध्यक्ष कमल यादव ने कलस्टर प्रभारी एवं पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का स्वागत किया। ग्रोवर ने कहा कि जनता की अपेक्षाएं अगले पांच सालों के लिए सरकार से क्या होगी इसके लिए पार्टी ने संकल्प पत्र के लिए सुझाव लेने का अभियान शुरू किया है। भाजपा देश के एक करोड़ लोगों से रायसुमारी करने के बाद ही अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी ताकि अमृतकाल में विकसित भारत का सपना साकार हो सके। उन्होंने कहा कि मोदी और मनोहर सरकार ने गरीब लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी दी है। लोकसभा संयोजक मनीष मित्तल ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा को विकसित राज्य बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं। राज्य में मनोहर सरकार ने पारदर्शिता से काम करते हुए सुशासन स्थापित किया है। वहीं जिला प्रभारी संदीप जोशी ने भी मोदी और मनोहर सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि दस सालों में भाजपा सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है और गरीब लोगों के जीवन स्तर को सुधारा है। गुरुग्राम भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव ने उपस्थित सभी नेताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि गुरुग्राम जिला के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में कमल खिलाने के लिए पूरी निष्ठा से काम में जुटे हुए हैं और मोदी-मनोहर सरकार की उपलब्धियों को लेकर घर-घर तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम लोकसभा में कमल खिलेगा यह जनता ने तय कर लिया है। इस मौके पर नूंह, रेवाड़ी जिला अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। इस मौके पर संगठन मंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश सचिव गार्गी कक्कड़, जिला महामंत्री रामबीर भाटी, सर्वप्रिय त्यागी, जिला मीडिया प्रमुख डा. गजेन्द्र गुप्ता, जिला मीडिया सह प्रमुख पवन यादव, विधानसभा संयोजक, प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments