logo

  • 28
    12:32 pm
  • 12:32 pm
news-details
एजुकेशन

CPSM-College-students

सीपीएसएम कॉलेज के विद्यार्थियों ने किया विशिष्ट शिक्षा स्कूल का दौरा

अभिनव इंडिया/अभिषेक

गुडग़ांव। सीपीएसएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन की प्रधानाचार्या डॉक्टर संगीता यादव व अध्यापक गणों के परामर्श पर विद्यार्थियों को एकत्रित कर खुशबू वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित विशिष्ट शिक्षा स्कूल का दौरा किया। खुशबू वेलफेयर सोसाइटी जो कि सेक्टर 10 गुडग़ांव में एक विशेष शिक्षा स्कूल है, जो एक गैर-लाभकारी संस्था के रूप में पंजीकृत है, जो ऑटिज्म, सेरेब्रल पाल्सी, डाउन सिंड्रोम, धीमी गति से सीखने वाले, मिर्गी जैसी विशेष जरूरतों वाले बच्चों के कल्याण के लिए काम करता है। वहां के प्रधानाचार्य डॉक्टर विजयपाल रंगा और श्रीमती मोनिका स्पेशल एजुकेटर ने मिलकर विद्यार्थियों को अलग-अलग कक्षाओं में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों से मिलवाया। जहां पर विद्यार्थियों को रोजमर्रा के कार्यों को करने के लिए तैयार किया जाता है। जैसे,नहाना, बाल बनाना, स्वयं भोजन करना तथा कोई मेहमान आए तो उसका स्वागत करना आदि। इसके साथ ही फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर विद्यानंद और डॉक्टर निधि ने वहां पर नीदरलैंड से आई हुई वाइब्रोजिम मशीन के बारे में समझाया। जहां पर सेरेब्रल पाल्सी से ग्रस्त बच्चों को उनके कठिनाई स्तर का पता लगाने के साथ-साथ अपने मस्तिष्क के आधार पर किस तरीके से अपने को स्टेबल कर सकते  हैं की ट्रेनिंग दी जाती है। उनके मनोरंजन के लिए वहां पर खेलने का मैदान व म्यूजिक रूम की भी व्यवस्था की गई है। जहां पर वहां के विद्यार्थियों ने और हमारे छात्रों ने मिलकर फिल्मी धुनों पर नए नए गीत गाए और अपना व सभी का मनोरंजन किया। इसके साथ ही वहां पर विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी सूखे फूलों से गुलाल बनाने की ट्रेनिंग भी दी जाती है। जिससे विद्यार्थी स्वयं का विकास अच्छे से कर सकते हैं। विद्यालय में कुल 120 विद्यार्थी हैं और 40 शिक्षक गण है।  प्रधानाचार्य डॉक्टर संगीता यादव ने वहां के प्रधानाचार्य डॉक्टर विजयपाल रंगा को कुर्सियां व खाद्य सामग्री भेंट की।

You can share this post!

Comments

Leave Comments