logo

  • 28
    11:47 pm
  • 11:47 pm
news-details
राजनीति

Gautam-will-provide-justice-to-youth:

युवाओं को न्याय दिलवाकर रहेंगे: गौतम सिसोदिया
अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल
बिजनौर।
युवा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी, राष्ट्रीय महासचिव विनीत कंबोज, राष्ट्रीय सचिव इकबाल, राष्ट्रीय नेता विशाल चौधरी,  प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला व जिला कांग्रेस कमेटी मेरठ के जिला अध्यक्ष अवनीश काजला के आह्वान पर युवा कांग्रेस कमेटी जनपद बिजनौर के ज़िला अध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसौदिया अपने साथियों सहित लखनऊ पहुंचे। जहां उन्होंने पेपर लीक,  पेंडिंग भरती, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना व युवा न्याय के लिए मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस श्रीनिवास बीवी जी ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी सडक़ पर संघर्ष कर रहे हैं लोगों के पास जा रहे हैं पैदल चल रहे हैं सर्दी गर्मी कुछ नहीं देख रहे हैं अब समय आ गया है, उत्तर प्रदेश के युवाओं न्याय मिलना चाहिए। युवा प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला ने कहा कि ये लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक युवाओं को न्याय का हक मिल नही जाता। उक्त प्रदर्शन के लिए इक_ा हुए हजारों युवाओ को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के क्रांतिकारी अध्यक्ष अजय राय  ने भी संबोधित किया। जनपद बिजनौर की  जिला अध्यक्ष गौतम सिसोदिया ने बताया सरकार ने मुख्यमंत्री आवास से पहले लगभग 2000 पुलिस कर्मी और बैरिकेडिंग लगाकर युवा कांग्रेस को रोकने का इंतजाम किया हुआ था। फिर भी युवा आगे बढ़े और पुलिस से संघर्ष किया। पुलिस ने बल इस्तेमाल करते हुए प्रदर्शन में शामिल युवाओं को गिरफ्तार करने का काम किया। राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के साथ-साथ जनपद बिजनौर के जिला अध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसोदिया ने भी संघर्ष करते हुए गिरफ्तारी दी। जनपद बिजनौर से मोहम्मद जैद, कपिल कुमार,  रिहान अंसारी,  नदीम फारुकी आदि भारी संख्या में युवा लखनऊ के प्रदर्शन में शामिल हुए।
 

You can share this post!

Comments

Leave Comments