logo

  • 27
    08:52 pm
  • 08:52 pm
news-details
उत्तर प्रदेश

action-against-city-council-officials

नगर परिषद के अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर सौंपा ज्ञापन

अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल

बिजनौर। नगर पालिका परिषद नजीबाबाद के भाजपा सभासद गण  कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक शिकायती ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी बिजनौर को सौंपा। ज्ञापन में भाजपा सभासद गणों ने बताया कि नगर पालिका परिषद नजीबाबाद के ईओ, आर आई, हेड बाबू व अन्य अधिकारी उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। उन्होंने उक्त प्रकरण की जांच कर आरोपी पदाधिकारीयों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। भाजपा सभासद गणों ने बताया कि उनके वार्डो में नगर पालिका परिषद नजीबाबाद द्वारा जो कार्य कराया जाता है इसकी सूचना उन्हें प्रारंभ में नहीं दी जाती है। उन्होंने बताया की नगर नजीबाबाद में टूटी-फूटी नाली व सडक़ की मरम्मत करने का कार्य किया गया है। उक्त कार्य में भाजपा सभासदों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा उक्त कार्य में लीपा पोती की गई है। जो कि विकास के लिए सरकारी पैसों की बर्बादी है। उक्त कार्य की जांच कर, आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। भाजपा सभासद गणों ने बोर्ड मीटिंग रखने की मांग की। उन्होंने बताया कि नगर में लगी स्ट्रीट लाइट जब खराब हो जाती है तो उसे रिपेयर करा कर ही लगा दिया जाता है जो की फिर कुछ दिन में खराब हो जाती है। भाजपा सभासदों में आरोप लगाया कि जो नगर नजीबाबाद में सडक़े बन रही है उनमें घटिया मैटेरियल लगाया जा रहा है। भाजपा सभासदों ने सभी बिंदुओं पर जांच कराने की मांग करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में सभासद शिवम अग्रवाल, सभासद पवन कुमार सिंह एडवोकेट, सभासद इंदु राजपूत, सभासद राजीव टंडन, सभासद राजेश कुमार, सभासद इरशाद अहमद व सभासद खुर्रम आदि रहे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments