logo

  • 28
    06:23 am
  • 06:23 am
news-details
समाजिक

Vaishya-Unity-Day-celebrated-disabled-children

दिव्यांग बच्चों के बीच भव्यता से मनाया वैश्य एकता दिवस

अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल

लखनऊ। अन्तरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक रामदास अग्रवाल की जयंती को देश-विदेश में वैश्य एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी कड़ी में पूरे देश के साथ-साथ लखनऊ महानगर की ओर से वैश्य दिवस को बहुत ही अद्भुत यादगार तरीके से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर अन्तरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष लखनऊ उत्तर से विधायक डा. नीरज बोरा उपस्थित रहे। ये एक तरीके से अपने आप में अनूठा कार्यक्रम रहा, जिसमें वो देवतुल्य बच्चे जो ना बोल सकते थे, ना सुन सकते थे, वे रामदास अग्रवाल के जीवन के पहलू पर जब बात हो रही थी, तब उनके दोनों हाथों में स्वत: ही होते स्पन्दन और चेहरे की खुशी पूरे हॉल को भावुक कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष डा. नीरज बोरा स्वयं बहुत भावुक हो गए और उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा भी कि ऐसा लग रहा है कि स्वयं रामदास जी उन बच्चों के सिरों को सहलाकर आर्शीवाद दे रहे थे। लखनऊ के मोहान रोड पर स्थित राजकीय संकेत विधालय जहां देवतुल्य दिव्यांग बच्चों के साथ स्नेह मिलन, भोज होली कार्यक्रम  रखा गया। कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, महिला अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, अंशू अग्रवाल, अजीत अग्रवालअनन्त गुप्ता, मीडिया प्रभारी हिमांशु गर्ग, विशेष आमंत्रित प्रदेश महामंत्री डा. अजय गुप्ता ने संचालन किया। प्रदेश महामंत्री अनिल गुप्ता उपस्थित रहे। दिव्यांग बच्चों को उपहार भी दिए गए। इस अवसर पर संकेत विधालय के प्रधानाचार्य हरिशंकर जी ने सभी अतिथियों का स्वागत आभार व्यक्त किया।

You can share this post!

Comments

Leave Comments