एआईवीएम के स्थापना दिवस पर लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर
अभिनव इंडिया/सुरेंद्र शर्मा
झालू। नगर में अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के 12वे स्थापना दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि संगठन के जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, भाजपा झालू मंडल अध्यक्षा चिंकी गुप्ता, युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल, प्रधान जिला महामंत्री तुषार अग्रवाल, जिला संयोजक रोहित अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष वासु अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। झालू टीम ने सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। रक्त दान शिविर में 93 रक्त दाताओं ने रक्त दान कर महादानी बने।
कस्बा झालू में अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के नगर अध्यक्ष शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में पं0 गरीबदास ब्राह्मण धर्मशाला (भाजपा मंडल अध्यक्ष कार्यालय) पर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के 12वे स्थापना दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं के साथ-साथ महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर के दौरान पुरुष रक्तदाताओं को हेलमेट तथा महिला रक्तदाताओ को पर्स वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट भी दिए गए। रक्तदान शिविर में बिजनौर से आई चैरिटेबल ब्लड सेंटर के स्पर्श भटनागर व उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की झालू टीम ने भाजपा की मण्डल अध्यक्षा चिंकी गुप्ता को पटका देकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही मण्डल अध्यक्षा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल ने कहा कि संगठन के 12वें स्थापना दिवस के अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया है। जिसमे झालू टीम ने शिविर को सफल बनाया है। स्वयं ने व विशिष्ट अतिथि युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल, प्रधान जिला महामंत्री तुषार अग्रवाल, जिला संयोजक रोहित अग्रवाल, युवा जिला अध्यक्ष वासु अग्रवाल व झालू टीम ने रक्तदान कर सभी को प्रेरित किया। ओर कहा कि रक्तदान जीवनदान है। स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से समय-समय पर रक्त दान करते रहना चाहिए। जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने झालू नगर अध्यक्ष शुभम अग्रवाल और उनकी टीम को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
भाजपा झालू मंडल अध्यक्षा चिंकी गुप्ता ने कहा कि रक्तदान आवश्यक करें, लोगों द्वारा रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार होता है, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रण हो जाती है। इसलिए रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ और अच्छा बना रहता है।
संगठन के नगर अध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करना सबसे महत्वपूर्ण दान होता है, क्योंकि रक्तदान करने से मनुष्य का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान करने से हमारे शरीर में होने वाली बहुत सी बीमारी से बच सकते हैं। किसी मनुष्य को जरूरत पडऩे पर बिना किसी संकोच के रक्तदान जरूर करें। पुरुषों की सुरक्षा की दृष्टि के लिए व यातायात के नियमों का पालन करने के लिए आज के इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं को मेरी तरफ से पुरुषों को हेलमेट व महिलाओं को पर्स वितरित किये गए है। रक्तदान शिविर में 93 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्त दान किया।
अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने रक्तदान सेवा चेरिटेबल ब्लड सेंटर बिजनौर की टीम स्पर्श भटनागर, डॉ झलक भटनागर, अंशिका वार्ष्णेय, निखिल, मौ आलम आदि को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की टीम में नगर महामंत्री अमित अग्रवाल, उपाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, मीडिया प्रभारी गौरव अग्रवाल, प्रचार मंत्री मधुर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
Comments
Leave Comments