नजीबाबाद। प्रजापति युवा संगठन द्वारा शारदीय नवरात्रों में मौहल्ला मकबरा स्थित गीता भवन मंदिर में माता की चौकी का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम ऑर्गेनाइजर कपिल कुमार द्वारा माता रानी का भव्य तथा सुंदर दरबार सजाया गया। माता की चौकी में पंडित भोला शंकर शास्त्री द्वारा विधिवत रूप से माता की पूजा अर्चना कराई गयी। जिसके बाद माता की ज्योत जलाई गई। बिजनौर से आए संदीप शर्मा व चांदपुर से आए श्रीकांत कोहली ने सुंदर-सुंदर भजनों से माता रानी व अन्य देवी - देवताओं का गुणगान किया। स्पर्श म्यूजिकल ग्रुप द्वारा विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्रों से कार्यक्रम में संगीत दिया गया। कलाकारों ने अपने भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। दीपक शर्मा फ्लावर्स के द्वारा मंदिर परिसर की सुंदर विद्युत साज सज्जा की गई। आरती के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी श्रद्धालुओं ने मां भगवती आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सौरभ कुमार, देवेंद्र प्रजापति, तरुण प्रजापति, प्रदीप कुमार, सागर, ऋषभ, चांद चाऊमीन वाले, दिनेश, विपिन कश्यप, अंकित, वरुण, आदित्य, रोहित, आयुष, नितिन, शानू, आकाश, रंजन, नवीन, रुद्राक्ष, अभिनव एडवोकेट, मनु, हनी, शालू, उषा, मुस्कान, सुनैना, मोनिका, प्रिया, सरला, रीता, लक्ष्मी, शकुंतला, अंजलि, सीमा, सुनीता, जयंती, बबली, गीता, आरती, नीता, आदि रहे।
Comments
Leave Comments