logo

  • 08
    01:48 pm
  • 01:48 pm
news-details
एजुकेशन

Vedantu-students-won-JEE-Main

वेदांतु के छात्रों ने जेईई मेन में मारी बाजी

-प्रणवानंद साजी एआईआर 31 के साथ बने ओवरसीज टॉपर

अभिनव इंडिया/योगी

नई दिल्ली। वेदांतु के छात्रों ने जेईई मेन 2024 में एक बार फिर से अपना परचम लहराया है। जिसमें प्रणवानंद साजी एआईआर 31 के साथ ओवरसीज टॉपर रहे। जेईई ट्यूशन में अग्रणी वेदांतु के सीईओ और सह-संस्थापक वामसी कृष्णा ने छात्रों के शानदार परिणामों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सफलता हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत, समर्पण तथा वेदांतु के पढ़ाने के तरीकों की प्रभाविता की पुष्टि करती है। उन्होंने बताया कि वेदांतु के  1698 छात्र जेईई अडवान्स्ड में क्वालिफाय हुए हैं। उनके 210 छात्रों ने 99 परसेंटाइल से अधिक स्कोर और 641 छात्रों ने 97 परसेंटाइल से अधिक स्कोर हासिल किया है। वेदांतु के टॉप छात्रों में से एक प्रणवानंद ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 31 के साथ जेईई मेन में ओवरसीज टॉपर रहे हैं। इसके अलावा वेदांतु के तीन छात्र टॉप 500 में रहे और 6 वेदांतु छात्रों ने टॉप 1000 में एआईआर हासिल किया है। वेदांतु के 27 अन्य छात्रों ने एक या अधिक विषयों में 100 परसेंटाईल स्कोर हासिल किया है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments