logo

  • 03
    08:59 am
  • 08:59 am
news-details
क्राइम

Four-people-including-three-women-died

कैंटर से टकराने पर कार सवार तीन महिला सहित चार की मौत

-गढ़ गंगा में अस्थियां विसर्जित करके घर लौट रहा था परिवार

अभिनव इंडिया/प्रवेश

गुडग़ांव। फर्रुखनगर में केएमपी एक्सप्रेसवे पर कैंटर व तेज रफ्तार कार की टक्कर से कार में सवार तीन महिलाओं सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो भाई  घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। कार में सवार परिवार अपने परिजन की मौत के बाद गढग़ंगा में अस्थियां विसर्जित करने के बाद राजस्थान लौट रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही डीसीपी मानेसर दीपक, एसीपी पटौदी मनोज कुमार, एसीपी हाइवे सुखबीर, फरुखनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरु कर दी।

दरअसल, राजस्थान के सीकर से एक परिवार के लोग परिवार में हुई मौत के बाद गढ़ गंगा में अस्थियां विसर्जित करने गए थे। दो कारों में सवार परिवार के लोग अस्थियां प्रवाहित करने के बाद सोमवार को वापिस आ रहे थे। इनकी एक गाड़ी पीछे रह गई थी। वहीं अर्टिगा कार फर्रुखनगर के पास पहुंची थी। मारुति अर्टिगा तेज रफ्तार से फर्रुखनगर केएमपीए के निकट एग्जिट पाइंट से गुरुग्राम की तरफ आ रही थी। इस बीच मारुति अर्टिगा के ड्राइवर ने सामने चल रहे कैंटर को ओवरटेक करने का प्रयास किया तो कार उससे टकरा गई। इसके बाद कार पलटती चली गई और उसके परखच्चे उड़ गए। आसपास के लोगों ने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। इनमें 52 वर्षीय ब्रजेश कौशिक व उसकी पत्नी 48 वर्षीया सुनीता, मां कमला देवी व राकेश की पत्नी 46 वर्षीया किरण कौशिक की मौत हो गई। जबकि राकेश के पुत्र हिमांशु और आकांशु घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में ले आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पिता की अस्थियां विसर्जित करने गया था परिवार:
फर्रुखनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि पांच दिन पहले बृजेश के पिता रुड़मल की मौत हो गई थी। पंचक लगे होने के कारण रविवार की रात को बृजेश अपनी मां कमला व अपनी पत्नी के अलावा परिवार के साथ पिता की अस्थियां विसर्जित करने के लिए गए थे। जहां से लौटते समय यह हादसा हो गया। परिवार की तीन महिलाओं समेत एक जवान बेटे की मौत के बाद दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments