logo

  • 03
    09:03 am
  • 09:03 am
news-details
समाजिक

Tree-plantation-done-under-Rajiv-Gandhi-tree-plantation-campaign

राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के तहत किया वृक्षारोपण

अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल

बिजनौर। युवा कांग्रेस कमेटी जनपद बिजनौर के जिला अध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसोदिया के नेतृत्व में जनपद भर में राजीव गांधी वृक्षारोपण अभियान के तहत जनपद बिजनौर की प्रत्येक विधानसभा में अलग-अलग जगहों पर युवा कांग्रेसियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न प्रकार के 151 पेड़ लगाए गए तथा उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। जिला अध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसोदिया ने बताया कि प्रकृति का संतुलन और आसपास का वातावरण स्वच्छ बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी है। पर्यावरण संरक्षण के बगैर जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती आज हमारे द्वारा किया गया वृक्षारोपण अगली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा। पौधारोपण करने वालों में जिला अध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसोदिया, कपिल कुमार, शीतल चौहान, कुणाल गांधी, मौहम्मद यावर, अवनीश शेखावत, मोहम्मद अज़मी, जैद बिन मेहताब, रिहान अंसारी, शारिब अंसारी सहित शामिल रहे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments