logo

  • 03
    08:59 am
  • 08:59 am
news-details
क्राइम

Torrential-rain-in-Cyber-​​City-took-away-four-lives

साइबर सिटी में हुई मूसलाधार बारिश ने चार को लीला

-कंपनी अधिकारी सहित तीन की करंट लगने से मौत, एक की बरसाती नाले में गिरने से मौत

अभिनव इंडिया/धर्मेंद्र कौशिक

गुडग़ांव। साइबर सिटी में बुधवार की देर सांय हुई मूसलाधार बारिश लोगों के लिए आफत बनकर आई। बरसात से बचने के फुटपाथ पर आए कंपनी अधिकारी सहित तीन कंपनी कर्मियों की बिजली के तारों की चपेट में आकर करंट लगने से मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार युवक की बरसाती नाले में गिरने से मौत हो गई। मामले में पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और कार्रवाई शुरु कर दी।

दरअसल, बुधवार की सायं करीब सात बजे एकाएक मूसलाधार बारिश शुरु हो गई। जिसके चलते शहर-में जगह-जगह जलभराव हो गया और जाम लग गया। ऐसे में मानेसर स्थित कंपनियों में काम करने वाले तीन कर्मी अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए रात करीब 9.30 बजे इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे। इफ्को चौक मेट्रो स्टेशन के निकट जल भराव हो गया था। ऐसे में वे फुटपाथ पर चलने लगे तो एक पेड़ टूट कर गिर गया। जिसके साथ बिजली की तार भी नीचे आ गई। तीनों कर्मी तार की चपेट में आकर करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए। आसपास के लोग और पुलिसकर्मी तीनों को पास के ही निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान 55 वर्षीय वसीव जमा निवासी गांव इशोली सुल्तानपुर जिला सुल्तानपुर (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी संगम विहार दिल्ली, 34 वर्षीय जयपाल यादव निवासी ढाणी जादवा थाना नांगल चौधरी जिला महेंद्रगढ़ व 34 वर्षीय देवेश वाजपेई निवासी गांव आबागोझा जिला उन्नाव (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। मरने वाले तीनों मानेसर स्थित कंपनियों में काम करते थे। वसीव जमा मल्होत्रा केबल कंपनी मानेसर आईएमटी में क्वालिटी इंजीनियर के तौर पर काम करता था। जबकि जयपाल यादव एक कोरियन कंपनी में काम करता था। वहीं देवेश भी मानेसर स्थित एक कंपनी मेंं ऑपरेटर था। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया और कार्रवाई शुरु कर दी।

बरसाती नाले में गिरने से बाइक सवार युवक की मौत:

वहीं मूसलाधार बारिश के बीच हुए जलभराव में सोहना रोड पर बरसाती नाले में गिरने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान घामडोज गांव के अजय राघव के रूप में हुई। बरसात तेज होने के कारण जलभराव होने के चलते बाइक सवार अजय को खुला हुआ ड्रेन दिखाई नहीं दिया। जिसके चलते वह उसमें जा गिरा और उसकी मौत हो गई।

You can share this post!

Comments

Leave Comments