बम से लघु सचिवालय उड़ाने की धमकी से मचा हडक़ंप
-धमकी भरी ईमेल मिलते ही सचिवालय की इमारत को कराया खाली
अभिनव इंडिया/परमेंद्र कौशिक
गुडग़ांव। साइबर सिटी गुडग़ांव में बुधवार की दोपहर बम से लघु सचिवालय उड़ाने की धमकी से शहर में हडक़ंप मच गया। ईमेल मिलते ही जिला प्रशासन प्रशासन हरकत में आ गया और सचिवालय की पूरी इमारत को खाली करवा दिया। वहीं डॉग स्क्वायड और सुरक्षाकर्मी पहुंचे और लघु सचिवालय की पूरी इमारत में सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन, जब यहां कोई बम नहीं मिला तो जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली।
ईमेल पर मिली धमकी:
उपायुक्त कार्यालय को बुधवार दोपहर करीब दो बजे धमकी भरी ईमेल प्राप्त हुई थी। ईमेल में कहा गया था कि लघु सचिवालय में बम प्लांट किया गया है, जो किसी भी समय विस्फोट कर सकता है। इस सूचना ने प्रशासन को तुरंत हरकत में ला दिया। पुलिस, सुरक्षाकर्मी और सिविल डिफेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरी इमारत को सुरक्षा घेरे में ले लिया। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को तैनात किया गया, जिन्होंने इमारत के हर कोने की गहन तलाशी शुरु की। पूरी इमारत को खाली कराया जाने लगा। इस दौरान इमारत के अंदर किसी को भी प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। बाहर तैनात पुलिसकर्मी और सिविल डिफेंस के सदस्यों ने हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखे हुए थे। सर्च अभियान के दौरान डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ते ने लघु सचिवालय की हर मंजिल, कार्यालय और संदिग्ध स्थानों की बारीकी से जांच की। कई घंटे तक चले इस अभियान में कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर क्राइम सेल की मदद ली जा रही है। ईमेल भेजने वाले की पहचान के प्रयास तेज़ी से किए जा रहे हैं।
लोगों को दी मॉक ड्रिल की जानकारी:
लोगों ने बताया कि शुरु में उन्हें मॉक ड्रिल की जानकारी दी गई थी, लेकिन जब सर्च अभियान शुरु हुआ और पुलिस की भारी तैनाती दिखी, तो स्थिति की गंभीरता का अहसास हुआ। इमारत के बाहर कर्मचारी व अधिकारी सर्च अभियान के समाप्त होने का इंतजार करते रहे।
एसडीएम का कहना:
गुडग़ांव के एसडीएम परमजीत चहल का कहना है कि लघु सचिवालय के भवन की जांच में किसी प्रकार की विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। स्कैनिंग के दौरान एंबूलेंस, फायर ब्रिगेड व सिविल डिफेंस की टीम पूरी तरह मुस्तैद रहीं। उन्होंने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
डीसी का कहना:
वहीं गुडग़ांव के डीसी अजय कुमार ने कहा कि ईमेल में जताई गई बम की आशंका झूठी और निराधार साबित हुई है। यह एक अफवाह थी, लेकिन हम किसी भी स्थिति को हल्के में नहीं लेते। नागरिकों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
Comments
Leave Comments