logo

  • 03
    09:06 am
  • 09:06 am
news-details
एजुकेशन

The-doors-of-education-are-open-for-all-sections: Dr.-Vijay-Singh-Nambardar

सभी वर्गों के लिए शिक्षा के द्वार खुले हैं: डॉ विजय सिंह नंबरदार

अभिनव इंडिया/प्रवेश

गुडग़ांव। हर वर्ष की भांति स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन वजीरपुर और गुरुग्राम गांव स्थित रॉयल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दोनों जगह  किया गया। वजीरपुर में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हरियाणा के मेंबर भूपेंद्र सिंह चौहान और गुरुग्राम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती कल्पना चौहान ने शिरकत की। जबकि स्कूल के चेयरमैन डॉ विजय सिंह नंबरदार ने दोनों स्थानों पर विशिष्ठ अथिति  डॉ. अल्का शर्मा ज्योतिष आचार्य माता वैष्णो मंदिर गढी व् धर्म सिंह चौहान की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से छात्र छात्राओं तथा गांव व आसपास के क्षेत्र के लोगों की मौजूदगी में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डॉ विजय सिंह नंबरदार ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि किसी भी राष्ट्र और समाज की तरकी के लिए शिक्षा ही एकमात्र सबसे बेहतरीन विकल्प है। उनके जीवन का यही उद्देश्य है और उनके सभी शिक्षण संस्थानों के दरवाजे समाज के हर तबके चाहे वह गरीब हो अमीर हो अथवा प्रतिभाशाली छात्र सभी के लिए समान रूप से खुले हैं। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के जाने-माने शिक्षाविद और समाजसेवी डॉ विजय सिंह नंबरदार के सभी रॉयल पब्लिक स्कूलों में गरीबों के लिए मुफ्त शिक्षा का प्रावधान  तथा मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए अलग से छात्रवृत्ति व प्रोत्साहन सहयोग भी स्कूल द्वारा दिया जाता है, ताकि उन्हें शिक्षा ग्रहण करने में किसी तरह की आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े। इस समारोह में धर्म सिंह चौहान की अध्यक्षता में भूपेंद्र सिंह चौहान ने रॉयल पब्लिक संस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा कि शिक्षा तो सभी स्कूलों में दी जाती है लेकिन डॉ विजय नंबरदार के स्कूलों में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दिए जाते हैं। जिससे वह उच्च गुणवत्ता वाले छात्र के साथ-साथ एक आदर्श नागरिक भी बन सकें। इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से लेवरेज सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। स्वतंत्रता दिवस के इस समारोह में भूपेंद्र सिंह चौहानडॉ विजय सिंह नंबरदार के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता धर्म सिंह चौहान, जगदीश शर्मामदन सिंह चौहान, रिटायर्ड डिप्टी डिस्ट्रिक्ट एटॉमी अजय चौहान, विनोद चौहान, हरिओम चौहान, श्रीराम सरपंच, तारा चंद कटारिया, हुकुम सिंह, एडवोकेट मनीष शर्मा, एडवोकेट राजेश चौहान, मनोज चौहान, कुमरपाल चौहान, अमरपाल चौहान, रमेश सैनी, मास्टर करतार, ब्रह्म प्रजापति, हरजीवन प्रजापति, जसविंदर तंवर अजीत चौहान, राम सिंह बौंडवाल, डॉ बलबीर चौहान, जय किशन चौहान, नवीन चौहान, प्रदीप सरपंच, मुंशी राम सैनी, भरत सैनी, इश्वेर चौहान, नरेन्दर चौहान, जितेन्दर सैनीहैप्पी यादव, सतीश पूणीर, पारस कुमार लाटा, नरेन्दर डाबर, जगदेव सकलाना, बहादुर सिंह चौहान और विनोद फौजी सहित अन्य ग्रामीण और अभिभावक मौजूद रहे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments