मंत्री राव नरबीर सिंह के साथ खुली जीप में सवार होकर सुंदर लाल ने निकाला भव्य रोड शो
-सेंकड़ों गाडिय़ों के साथ ऐतिहासिक हो गया रोड शो, लोग देखते रहे
-मानेसर से भाजपा प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल के रोड शो में शामिल हुई सेंकड़ों गाडिय़ां
अभिनव इंडिया/अजय शर्मा
गुडग़ांव। मानेसर नगर निगम से भारतीय जनता पार्टी के मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल ने ऐतिहासिक रोड शो निकाला। उनके रोड में खुली जीप पर उनके साथ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह व सांसद मनोज तिवारी शामिल हुए। उन्होंने मानेसर की जनता से सरपंच सुंदर लाल को विजयी बनाने की अपील की। जेसीबी से जगह-जगह पर रोड शो में शामिल काफिले पर पुष्पवर्षा की गई। जगह-जगह पर स्वागत करने वालों की भीड़ लगी रही। उनकी गाड़ी को फूलमालाओं से लाद दिया गया। मंत्री राव नरबीर सिंह व प्रत्याशी सुंदर लाल ने गांवों में पैदल चलकर भी लोगों से समर्थन जुटाया।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल ने रोड शो के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन किया। सेक्टर-82 स्थित उनके चुनाव कार्यालय से यह रोड शो शुरू हुआ। सेक्टर-82 कार्यालय से शुरू हुआ रोड शो श्री श्याम मंदिर सिकंदरपुर, नखड़ौला, आईएमटी चौक, नाहरपुर, फतेहपुर, नवादा, भांगरौला, कांकरौला, ढोरका, वजीरपुर, हयातपुर, बढ़ा होते हुए सेक्टर-82 एच ब्लॉक में संपन्न हुआ। सेंकड़ों गाडिय़ां उनके रोड शो में शामिल हुई। रोड शो के सभी रास्तों पर झंडे बैनर लगाए गए। हर क्षेत्र में लोग उनके स्वागत के लिए खड़े नजर आए। रास्ते पर रोड शो में पुष्प वर्षा की गई। खुली जीप में सवार कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह और प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल ने लोगों का हाथ जोडक़र अभिवादन करते हुए कमल के फूल चुनाव निशान पर वोट देने की अपील की।
ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में सुंदर लाल को जिताएं: राव नरबीर
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में गुरुग्राम समेत पूरा हरियाणा तरक्की कर रहा है। केंद्र सरकार की ओर से भी गुरुग्राम के विकास को बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। डबल इंजन की सरकार पहले से काम कर रही है। अब नगर निगम में भी भाजपा प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल को विजयी बनाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सरपंच सुंदर लाल काफी समय से मानेसर की जनता की सेवा कर रहे हैं। उनके हर सुख-दुख में शरीक रहते हैं। मानेसर के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार के तीसरे इंजन पर उन्हें सवार कराकर विकास की गाड़ी को तेज गति दें। उन्होंने कहा कि भाजपा का कमल का फूल ही हमारे विकास का माध्यम है। इस फूल को खिलाकर विकास की राह आसान बनाएं।
सांसद मनोज तिवारी ने भी की सुंदर लाल को जिताने की अपील:
सांसद मनोज तिवारी ने भी सरपंच सुंदर लाल को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक जुुझारू उम्मीदवार मानेसर को दिया है। मानेसर का यह फर्ज है कि उन्हें मेयर बनाकर क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि कमल के फूल से हमारा देश सुरक्षित और मजबूत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकसित हो चला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह देश व प्रदेश का गारंटी से विकास कर रहे हैं। मानेसर के विकास की गारंटी सरपंच सुंदर लाल लेते हैं। हर किसी की सेवा में सदा खड़े रहने वाले सरपंच सुंदर लाल क्षेत्र का समग्र विकास करेंगे।
मैं आपका सेवक हूं, सेवा में हाजिर रहूंगा: सुंदर लाल
भाजपा मेयर प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल ने कमल के फूल पर वोट देकर मेयर बनाने की अपील करते हुए कहा कि मैं आपका सेवक हूं। सेवा में सदा हाजिर रहूंगा। अब से पहले भी आप सबके बीच में रहा हूं और आगे भी सदा आपके बीच में रहूंगा। पूरे चुनाव प्रचार में आपका जो साथ मुझे मिला है, वह साथ 2 मार्च को भी चाहिए। हर घर से वोट कमल के फूल पर डालकर कमल के फूल को खिलाएं। कमल का फूल महकेेगा और विकास के कामों को गति मिलेगी। वे क्षेत्र का समग्र विकास करेंगे। मानेसर के विकास को भी आगे बढ़ाने के लिए यहां भाजपा की सरकार जरूरी है। यहां भी जब ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी तो विकास पटरी पर दौड़ पड़ेगा।
Comments
Leave Comments