logo

  • 03
    08:58 am
  • 08:58 am
news-details
भारत

Speed​-havoc-kills-two-students,-three-seriously

 

रफ्तार के कहर ने दो छात्रों को लीला, तीन गंभीर

-पिलर से टकराने के बाद कार व बाइक से टकराई कार

अभिनव इंडिया/धर्मेंद्र कौशिक

गुडग़ांव। सोहना के गांव अलीपुर के फ्लाईओवर पर सोमवार की सुबह रफ्तार के कहर ने दो छात्रों को निगल लिया। वहीं तीन युवक घायल हो गए। जिनको अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना जबरदस्त था कि तेज रफ्तार अल्ट्रोज गाड़ी अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के पिलर से टकराकर पलटियां मारती हुई रोड के दूसरी तरफ पहुंच गई। जहां से गुजर रहे एक होंडा सिटी गाड़ी पर यह जा गिरी। इस घटना में अल्ट्रोज में सवार तीन छात्रों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल है। वहीं, होंडा सिटी व बाइक सवार युवक को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी की मिलते ही मौके पर पहुंची भोंडसी थाना पुलिस ने शवों को सोहना अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

दरअसल, के आर मंगलम यूनिवर्सिटी के तीन छात्र गुडग़ांव के नाथूपुर निवासी ध्रुव, अक्षत व दिल्ली के घिटोरिनी निवासी दक्ष गुडग़ांव से यूनिवर्सिटी के लिए सोहना की तरफ जा रहे थे। जब वह टोल प्लाजा पार करके अलीपुर मोड के पास अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर बिजली का पोल तोड़ते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पिलर से टकराई और सडक़ के दूसरी तरफ सोहना से गुडग़ांव की ओर जा रहे होंडा सिटी गाड़ी के उपर जा गिरी। गाड़ी की हालत देखकर साफ हो रहा है कि गाड़ी अत्याधिक स्पीड में थी जिसके कारण चालक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। वहीं, पुलिस की मानें तो गाड़ी का टायर फटने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हुई है जिसके कारण यह हादसा हुआ। वहीं, इस घटना में 19 वर्षीय दक्ष और 19 वर्षीय अक्षत की मौत हो गई जबकि 19 वर्षीय ध्रुव की हालत गंभीर है। उधर, होंडा सिटी में सवार सोहना के 34 वर्षीय मोहित व बाइक सवार पलवल के रहने वाले 38 वर्षीय ईश्वर को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस प्रवक्ता का कहना:

पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि घटना के कारण सोहना रोड पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन बुलाकर गाडिय़ों को सडक़ से हटवाया। गाडिय़ों की हालत देखकर इन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। वहीं, अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। फिलहाल पुलिस धु्रव के बयान लेने का प्रयास कर रही है ताकि हादसे की असली वजह सामने आ सके।

चार बहनों का इकलौता भाई था दक्ष:

दिल्ली के घिटोरनी निवासी 19 साल का दक्ष अपनी चार बहनों का इकलोता भाई था। उसकी मौत से  परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दक्ष के पड़ोस में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। हर किसी की आखें दक्ष की मौत पर नम है और माहोल गमगीन है। 

You can share this post!

Comments

Leave Comments