महिलाओं की निशुल्क मैमोग्राफी जांच करा रहा है रोटरी क्लब: डा. गजेंद्र गुप्ता
अभिनव इंडिया/राजीव बंसल
गुडग़ांव। रोटरी क्लब गुडग़ांव साउथ सिटी ने महिलाओं की छाती के कैंसर से बचाव के लिए तीन दिवसीय फ्री कैंप का आयोजन किया और महिलाओं की जांच की। रोटरी क्लब साउथ सिटी के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट एवं ज़ोनल चेयर एनवायरमेंट हरियाणा, रोटरी व जिला मीडिया प्रमुख, भाजपा गुरुग्राम डा. गजेंद्र गुप्ता ने बताया कि सोमवार को दूसरा मैमोग्राफी टैस्ट का फ्री कैंप लगाया गया है। वहीं मंगलवार को भी तीसरा कैंप सेक्टर-52 में लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहला जांच कैंप सेक्टर-52 में शनिवार को लगाया गया था। रोटरी क्लब की अध्यक्षा वन्दना गजेंद्र गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय मैमोग्राफी कैंप में महिलाओं की बढ़ती तादाद को देखते हुए रोटरी क्लब गुडग़ांव व साउथ सिटी पूरे गुरुग्राम में मैमोग्राफी,सरवाईकल कैंसर से बचाव के लिए कैंपों का आयोजन करेगा। उन्होंने बताया कि आजकल महिलाओं में सर्वाकिल कैंसर ज्यादा पाया जा रहा है। इस बीमारी से महिलाओं को निजात दिलाने के लिए कैंसर फाउंडेशन के सहयोग से महिलाओं को एचपीवी वैक्सीन 50 प्रतिशत सुविधाओं के साथ उपलब्ध कराई जाएंगी। गजेंद्र गुप्ता ने बताया कि तीन दिवसीय मैमोग्राफी जांच शिविर में कैनविन फाउंडेशन का भी सहयोग रहा है। डॉ.गुप्ता ने बताया कैनविन फ़ाउंडेशन के संस्थापक व सह संस्थापक डॉ. डी पी गोयल, नवीन गोयल ने कैंसर से बचाव के लिए रोटरी क्लब का सम्पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया है।
जांच शिविर में क्लब के वाइस प्रेजिडेंट प्रिंस मंगला, जॉइंट सेके्रट्री मनीषा सोनू तायल, आरडब्ल्यूए सेक्टर-52 के वाइस प्रेजिडेंट मोहन लाल सिंगला, सुमित सिंगला, सुरेंद्र खेमका, सुनील गर्ग, शीतल गुप्ता, सीनम सिंगला, सुहानी, सिमरन गर्ग, राजेश बंसल, अलका गुप्ता, प्रमोद गुप्ता आदि मौजदू रहे।
Comments
Leave Comments