logo

  • 03
    08:58 am
  • 08:58 am
news-details
राजनीति

Rao-Narbir-Singh-took-charge-as-cabinet-minister

राव नरबीर सिंह ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर संभाला कार्यभार

अभिनव इंडिया/परमेंद्र कौशिक

गुडग़ांव। नायब सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने वाले राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को चंडीगढ़ सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में कार्यभार संभाल लिया। कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह के कार्यभार संभालने के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी साथ उपस्थित रहे। सीएम सैनी ने उन्हें कुर्सी पर बैठाया। वहीं, कैबिनेट मंत्री अनिल विज व कृष्ण लाल पंवार भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राव नरबीर सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता है तथा उनके पास राजनीति का लंबा अनुभव है। उनके अनुभव का लाभ निश्चित तौर पर प्रदेश सरकार को मिलेगा। राव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की तीसरी पारी में विकास की गति भी पहले से तीन गुना अधिक होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समान विकास की राह पर आगे बढ़ती रही है, जिसके चलते ही प्रदेश की जनता ने लगातार तीसरी बार उनको बहुमत देकर रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने कहा कि नायब सरकार पूरी ईमानदारी के साथ प्रदेश भर में विकास कार्य को गति देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि बिना पर्ची खर्ची के 23 हजार से अधिक युवाओं को शपथ ग्रहण वाले दिन ही नौकरी देकर प्रदेश सरकार ने अपने वायदे को पूरा किया है। वहीं राव नरबीर सिंह के पदभार संभालने पर समर्थकों ने मिठाई बांटकर जमकर खुशियां मनाई।

You can share this post!

Comments

Leave Comments