एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर साइबर सिटी में मचा हडक़ंप
अभिनव इंडिया/धर्मेंद्र कौशिक
गुडग़ांव। साइबर सिटी गुडग़ांव के डीएलएफ फेज-3 स्थित एशिया के सबसे बड़े एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर साइबर सिटी में हडक़ंप मच गया। ये धमकी ई-मेल के जरिए मॉल प्रबंधन को भेजी गई। बम की सूचना मिलते ही पुलिस, बम स्क्वायड और फायर ब्रिगेड विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पूरे मॉल को खाली कराने के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया। जब वहां कुछ संदिग्ध चीज नहीं मिली तो पुलिस ने राहत की सांस ली।
दरअसल, शनिवार की सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एंबियंस मॉल में बम रखा हुआ है। सूचना मिलने के बाद गुडग़ांव पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंच कर मॉल को खाली कराया गया। मॉल में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया और दमकल विभाग को सूचना देते हुए पुलिस ने बम निरोधक दस्ता और डॉग्स डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी।
देश के अन्य राज्यों में भी की गई कॉल:
डीएलएफ फेज 3 थाना प्रभारी का कहना है कि मेल से बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जांच की गई है, अभी तक ऐसी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। प्रारंभिक जांच के दौरान सामने आया है कि यह हॉक्स कॉल केवल गुडग़ांव के एंबियंस मॉल ही नहीं बल्कि कई अन्य माल सहित देश के अन्य राज्यों में भी इस तरह की कॉल गई है। मामले की जांच चल रही है। जल्द ही यह पता लगाया जाएगा कि ईमेल कहां से और क्यों भेजा गया। फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।
डीसीपी का कहना:
डीसीपी ईस्ट मयंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने परिसर की जांच की। एंबियंस गु्रप को बम की धमकी वाला एक अस्पष्ट संदेश मिला। चूंकि मेल मिलने के समय मॉल खुला नहीं था। यह एक फर्जी मैसेज लगता है। गुरुग्राम पुलिस ई-मेल करने वाले व्यक्ति कि पहचान करने में जुटी हुई है। इसकी जांच साइबर सेल कर रहा है। जल्द ही आरोपित की पहचान करके उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
दो माह पहले पांच स्कूलों को दी बम से उड़ाने की धमकी:
दो महीने पहले गुरुग्राम के पांच स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। हालांकि इस तरीके का धमकी भरा मैसेज नोएडा स्थित डीएलएफ मॉल को भी आने की बात हो रही थी। जो अफवाह निकली। यहां पर अफवाह या थ्रैट का कोई प्रभाव नहीं है। लोग अंदर और बाहर आसानी से आ जा रहे हैं।
पहले भी मिली थी एंबियंस मॉल को बम से उड़ाने की धमकी:
यहां बतादें कि इससे पहले भी एंबियंस मॉल को बम से उडऩे की धमकी आ चुकी है। इसके अलावा गुडग़ांव स्थित कई एयरलाइंस कंपनियों को भी इस तरह की सूचना मिली थी। जिसमें प्लेन को बम से उडऩे की धमकी दी गई थी जांच के दौरान यह सभी कॉल फर्जी पाई गई और किसी न किसी व्यक्ति ने मानसिक तनाव अथवा फ्लाइट को लेट करवाने के लिए इस तरह की काल की गई।
, 2024-09-25
www.google.com SDFGFDGssfggferttjfwh , 2024-09-30
www.google.com SDFGFDGssfggferttjfwh
, 2024-10-31
pltcm,skzbnsgjyzkvtyz www.google.com , 2024-11-05
pltcm,skzbnsgjyzkvtyz www.google.com
RfrDsMtyzLjcnfkbDctvPlfhjdf www.yandex.ru , 2024-09-11
RfrDsMtyzLjcnfkbDctvPlfhjdf www.yandex.ru