logo

  • 04
    06:53 pm
  • 06:53 pm
news-details
राजनीति

No-confidence-motion-passed-against-Cheeka-Municipality-Deputy-Head-Pooja-Rani

चीका नगर पालिका उप प्रधान पूजा रानी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

अभिनव इंडिया/कुलभूषण शर्मा,पवन शर्मा

गुहला चीका। चीका नगरपालिका के 12 पार्षदों ने उप प्रधान  के खिलाफ वोटिंग कर अविश्वास प्रताप पर अपनी मोहर लगा दी और वाइस चेयरपर्सन पूजा रानी को उनके पद से हटाने में सफलता हासिल की है। पार्षदों का कहना है कि नगर पालिका चेयरपर्सन व वाईस चेयरपर्सन की कार्यप्रणाली का वह लगातार विरोध करते आ रहे थे क्योंकि उनकी कार्य प्रणाली लोकतांत्रिक नहीं थी। जिसके कारण शहर का विकास रुका हुआ था। किसी पार्षद की कोई सुनवाई नहीं होती थी। चेयरपर्सन रेखा रानी व वाईस चेयरपर्सन पूजा रानी मनमानी कर रही थी,जिससे पार्षद नाराज थे ।

आज पूर्व भाजपा विधायक कुलवंत बाजीगर के नेतृत्व में 12 पार्षद अविश्वास प्रस्ताव में भाग लेने पहुंचे थे। एक पार्षद  को छोडक़र  सभी ने भाजपा का पटका गले में पहन रखा था। जो इस बात का सबूत है कि सभी ने भाजपा ज्वाइन कर ली है। वर्तमान विधायक देवेंद्र हंस के कट्टर समर्थक जो कि उन्हें टिकट दिलवाने में सबसे आगे थे वह भी भाजपा का पटका पहने हुए नजऱ आए। उधर, कुलवंत बाजीगर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि गुहला चीका में उन्हीं का परचम फहरा रहा है चाहे विधायक कोई भी हो। उधर, सोशल मीडिया पर यह खबर भी वायरल हो रही है कि जिन पार्षदों पर अविश्वास प्रस्ताव में भाग न लेने की एवज़ में रिश्वत मांगने का आरोप था और केस दर्ज  है। उनकी  वोटिंग के खिलाफ हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया है। जिससे आगे की स्थिति क्या होगी, उस पर कुछ कहा नहीं जा सकता। देखते हैं कि आगे ऊंट किस करवट बैठता है।

गौरतलब है कि अविश्वास प्रस्ताव में पार्षदों की खरीद फरोख्त को लेकर विजिलेंस ने तीन पार्षदों पर  मामला दर्ज किया था। इसी मामले के तहत निकाय  विभाग के डायरेक्टर ने वार्ड नंबर 14 के पार्षद जितेंद्र कुमार को निलंबित भी कर दिया था। परंतु एक नाटकीय घटनाक्रम के तहत ही थोड़ी देर में ही उसे बहाल भी कर दिया गया। जिससे वह वोट डालने के लिए योग्य हो गया और आज वोट डालने भी पहुंचा। पार्षदों ने कहा उनके खिलाफ यह षड्यंत्र रचा गया था। परंतु षड्यंत्र फेल हो गया और सच्चाई की जीत हो गई।

You can share this post!

Comments

Leave Comments