एमजी रोड पर हाईवोल्टेज ड्रामा करने पर नौ किन्नर काबू
-डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मी से की हाथापाई व बाइक में तोडफ़ोड़
अभिनव इंडिया/अजय शर्मा
गुडग़ांव। डीएलएफ फेज-2 थाने में उस वक्त हडक़ंप मच गया जब एक दर्जन से अधिक किन्नरों ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया। पुलिस उन्हें जितना शांत कराने का प्रयास कर रही थी तो यह उतना ही भडक़ रहे थे। यहीं नहीं काबू किए गए किन्नरों के मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया तो वहां भी किन्नरों को छुड़ाने पहुंचे अन्य किन्नरों ने अस्पताल परिसर में भी पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। यहीं नहीं हालात यह हो गए कि किन्नरों ने थाने में अपने कपड़े उतार दिए और पुलिस की गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की गई। इस घटना के बाद थाने में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया। वहीं, मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग केस दर्ज कर नौ किन्नरों को काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप के अनुसार एमजी रोड के आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस को शिकायत दी थी कि देर रात को यहां किन्नरों द्वारा अश्लीलता फैलाई जाती है। इस शिकायत पर रात को पुलिस राइडर एमजी रोड पर गश्त कर रही थी। सुबह चार बजे के आसपास जब यहां कुछ किन्नर दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें वहां से हटाने का प्रयास किया, लेकिन इन्होंने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। राइडर को तोड़ दिया। इस पर राइडर पर मौजूद कांस्टेबल ने डीएलएफ फेज-2 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने डीएलएफ फेज-2 से नौ किन्नरों को काबू कर थाने में ले जाया गया। आरोप है कि किन्नरों द्वारा थाने में भी हंगामा किया गया और पुलिसकर्मियों पर हमला किया गया। थाने में कपड़े उतारकर ड्रामा करने के साथ ही ईआरवी में भी तोडफ़ोड़ कर दी। इस पर अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया और अश्लीलता फैलाने वाले नौ किन्नरों को काबू किया गया। जिनकी पहचान आसाम निवासी राजू शेख उर्फ सुखिमान, साजिद अली उर्फ मुस्कान, बिहार निवासी पंकज राय, त्रिपुरा के शुभा, राजनमा, सागर सरकार, पश्चिमी बंगाल निवासी निशा-बेब, सोनाली खातून व मुख्तार कुरैशी के रुप में हुई।
अस्पताल परिसर में भी मचाया बवाल:
यहीं नहीं काबू किए गए किन्नरों के मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया तो वहां भी किन्नरों को छुड़ाने पहुंचे अन्य किन्नरों ने अस्पताल परिसर में भी पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मियों को भाग-भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। वहीं अस्पताल परिसर में भी अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस वहां बुलाई गई को और स्थिति को काबू किया गया।
पुलिस प्रवक्ता का कहना:
पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने कहा कि अश्लीलता फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। पकड़े गए सभी किन्नर असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ अश्लीलता फैलाने और सरकारी वाहनों को तोडऩे व पुलिस के कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धाराओं के तहत दो अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं। सभी को आगामी कार्रवाई क लिए अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।
Comments
Leave Comments