छ: दिवसीय वाल पेंटिंग कार्यशाला संपन्न
अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल
रायसी। हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी के चित्रकला विभाग द्वारा 6 दिवसीय वॉल पेंटिंग कार्यशाला का आज समापन हुआ। कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर वर्षा अग्रवाल व प्रिया प्रधान थी। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने बड़े ही मनोयोग से कार्य को सीखा और सीखने के बाद उन्हें दीवारों पर उकेरा।
इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य था छात्र-छात्राओं में आत्मनिर्भरता को बढ़ाना आज का समय सुंदरता को बढ़ावा देने का है और उसमें अगर अपनी लोक संस्कृति भी मिल जाए तो चार चांद लग जाते हैं । छात्रों ने बहुत ही सुंदर उत्तराखंड की लोक संस्कृति को दीवारों पर उकेरा।
कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर के.पी .सिंह, प्राचार्य डॉक्टर अजीत कुमार राव सचिव डॉक्टर हर्ष कुमार दौलत उपाध्यक्ष डॉ प्रभावती ने मिलकर किया। उन्होंने कहा कि इन चित्रों को देखकर मन प्रफुल्लित हो रहा है। जितनी बार भी हम यहां से निकलेंगे उतनी बार ही इन चित्रों में एक नया रूप हमें दिखाई देगा सारे चित्र एक से सुंदर हैं। एक से बढक़र एक हैं चाहे ढ़ोल दमारू हो नृत्यांगना हो दुल्हन हो ,सीडीयों पर डिजाइन हो, भगवान भोलेनाथ केदारनाथ, या माता सुरकंडा देवी का मंदिर सभी एक से बढक़र एक बनाए गए। समस्त महाविद्यालय परिवार इस आयोजन पर उपस्थित रहा और सभी ने छात्रों के कार्य की बहुत-बहुत प्रशंसा की।
विभागाध्यक्ष डॉ विनीता, डॉ प्रीति, डॉ शिल्पी, निधि गुप्ता रंजीत सिंह, डॉ प्रशांत, डॉ विक्रम, डॉ हेमंत, डा. अतुल, ललित मोहन, डॉ मनोज, डॉ सारिका, डॉ स्मृति, डॉ प्रियंका, डॉ अलका, रवि आर्य, वासु, मोहसिन, सौरभ, काजल, नीलू, तनु काजल सिंघवाल, वर्षा देवी, शीतल, कामिनी, सहित 50 छात्रों ने प्रतिभाग किया। वहीं कॉलेज प्राचार्य ने सुंदर कार्य के लिए सभी की प्रशंसा की और आगे भी ऐसे ही मनोयोग से कार्य करने के लिए कहा।
Comments
Leave Comments