logo

  • 03
    08:57 am
  • 08:57 am
news-details
समाजिक

Medical-camp-organized-on-Vaishya-Unity-Day

वैश्य एकता दिवस पर लगाया मेडिकल कैंप

अभिनव इंडिया/सुरेंद्र शर्मा

नजीबाबाद। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बिजनौर परिवार द्वारा अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक/अध्यक्ष स्वर्गीय रामदास अग्रवाल की जन्म जयंती जो कि विश्व में वैश्य एकता दिवस  के रूप में मनाई जाती है के अवसर पर मां कमला नर्सिंग एण्ड मेटरनिटी होम पर एक दिवसीय मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसका शुभारंभ गाजियाबाद से आए प्रोफेसर डॉक्टर  पंकज मित्तल द्वारा किया गया। जिसमें निशुल्क दातों का चेकअप किया गया। वहीं नि:शुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श दिया गया व निशुल्क शुगर, बीपी व ईसीजी की जांच की गई। मेडिकल कैंप में 100 से अधिक लोगों ने अपना जांच कराई। कैंप के दौरान जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने बताया कि पूर्व सांसद स्वर्गीय रामदास के जीवन के पन्ने को पलटना, एक युग को जान ने के बराबर है।  सरल, सहज और मृदुभाषी स्वर्गीय रामदास जी में एक पूरा संसार छिपा हुआ था। एक साथ उन्होंने अलग-अलग कार्यक्षेत्रों में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। समस्याओं को हल करते हुए आगे बढऩा, फिर आगे चलते  जानाजो साथ आए, उसका हाथ पकड़ कर साथ लेकर चलना और जीवन की यात्रा में सभी को खुशियां बांटना उनका प्रथम उद्देश्य था। उन्होंने वैश्य समाज के विश्व भर के घटकों को एक सूत्र में बांधने का उल्लेखनीय कार्य किया है। उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, डॉक्टर अभय गोयल, डॉक्टर कीर्ति अग्रवाल, जिला महामंत्री तुषार अग्रवाल, युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल, ओम अग्रवाल, दीपक बंसल, विकल्प अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, हिमांशु तायल, रजत अग्रवाल, पुलकित विश्नोई, राजा माहेश्वरी, आयुष बंसल, आलोक अग्रवाल, दीपक गुप्ता, शुभम अग्रवाल, अनमोल गुप्ता, सार्थक अग्रवाल आदि रहे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments