वैश्य एकता दिवस पर की गौ सेवा
अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल
गंज (बिजनौर)। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन नगर गंज इकाई के प्रतिनिधि मंडल ने वैश्य एकता दिवस के अवसर पर ग्राम निजबतपुरा में स्थित गौशाला में गौ सेवा की। इस अवसर पर संगठन के युवा जिलाध्यक्ष वासु अग्रवाल ने कहा कि पूर्व सांसद एवं संगठन के संस्थापक अध्यक्ष रामदास अग्रवाल की जन्म जयंती 17 मार्च को सम्पूर्ण विश्व में अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन परिवार वैश्य एकता दिवस के रूप में मनाता है। इस अवसर पर संगठन के युवा जिला अध्यक्ष वासु अग्रवाल एवं गंज इकाई से अध्यक्ष संदीप माहेश्वरी, महामंत्री विशाल अग्रवाल, अरविंद माहेश्वरी, कौशल अग्रवाल, कार्तिक माहेश्वरी, गौरव, राधिका, हर्षित आदि ने गौ सेवा कर आनंद प्राप्त किया।
Comments
Leave Comments