गर्मियों में छत पर पक्षियों के लिए पानी की करें व्यवस्था: नाजिया अंसारी
अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल
नजीबाबाद। प्रचंड गर्मी के मद्देनजर पत्रकार नाजिया अंसारी ने लोगों से आहवान किया कि वे छत पर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें। हर्शवाडा निवासी नाजिया अंसारी ने कहा कि गर्मियां आ गई हैं और गर्मी का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है। जाहिर तौर पर इतना गर्म मौसम किसी को नहीं भाता लेकिन सृष्टि का चक्रतो चलता रहता है। गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है और इस चिलचिलाती धूप में बार-बार प्यास लगना स्वाभाविक है। हम मनुष्य तो प्यास लगने पर पानी पी लेते हैं। लेकिन यह मौसम बेचारे बेजुबान पक्षियों के लिए बहुत भारी पड़ जाता है। कई पक्षी तो केवल गर्मी और प्यास के चलते अपना दम तोड़ देते हैं। तो आइए, इस गर्मी हम में इन पक्षियों की प्यास बुझाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि पक्षियों को पानी की आवश्यकता पीने और नहाने के लिए होती है। वैसे तो पक्षियों में पसीने की ग्रंथियां नहीं होती हैं, इसलिए उन्हें स्तनधारियों की तुलना में कम पानी की आवश्यकता होती है। साथ ही वे श्वसन तथा अन्य क्रियाओं के माध्यम से पानी को निष्कासित करते हैं। पक्षी पानी की आवश्यकता को भोजन और पानी पीकर पूरा करते हैं। कई कीटभक्षी पक्षी भोजन से अपना अधिकांश पानी प्राप्त कर लेते हैं। लेकिन बीज खाने वाले पक्षियों को पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है। छोटे पक्षी तालाबों और नदियों के किनारों से पानी का सेवन कर लेते हैं और पेड़ पौधों से भरे जगहों में रहने वाले पक्षी पत्तियों पर बनने वाली पानी की बूंदों का सेवन करते हैं। लेकिन कई बार पानी के स्रोत कम होने की वजह से कई पक्षी मर जाते हैं। इसलिए समस्त क्षेत्र वासियों से प्रार्थना है कि सभी लोग अपने घर की छत पर मिट्टी के बर्तनों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करे।
Comments
Leave Comments