logo

  • 26
    02:54 pm
  • 02:54 pm
news-details
भारत

Mahakal-Bhakta-Mandal-condemned-the-terrorist-attack

महाकाल भक्त मंडल ने की निर्दोष व निहत्थे पर्यटकों पर आतंकवादी हमले की निंदा

अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल

नजीबाबाद। महाकाल भक्त मंडल के सदस्यों ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष व निहत्थे पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की।

बुधवार की शाम को महाकाल भक्त मंडल के सदस्य नगर के मौहल्ला मकबरा स्थित गीता भवन मंदिर पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष व निहत्थे पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए शर्मनाक कृत्य बताया। महाकाल भक्त मंडल के सदस्यों ने आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिसके उपरांत दो मिनट का मौन धारण कर आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की एवं घायल पर्यटकों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की। महाकाल भक्त मंडल के सदस्यों ने कहा की ऐसी घटना अस्वीकार्य है। हम सब लोग सरकार के साथ हैं एवं आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। सरकार ठोस कदम उठाते हुए, आतंकवादियों को करारा जवाब दे। आतंकवाद का जड़ से खात्मा किया जाए। विरोध प्रदर्शन में सौरभ कुमार, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, आदित्य अग्रवाल, पंडित भोला शंकर शास्त्री, पंडित अमित कौशिक, आयुष्मान चंद्रा, सभासद पवन एडवोकेट, अर्पित मेहरा, आकाश भटनागर, अमित चौहान, सागर कुमार, तरुण प्रजापति, सागर हांडा, देवेंद्र प्रजापति, रजत, ऋषभ, प्रदीप, आशुतोष, मयंक आदि रहे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments