logo

  • 26
    03:04 pm
  • 03:04 pm
news-details
शख्सियत

Deepak-with-Mansi

मानसी संग विवाह बंधन में बंधे दीपक

अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल

हरिद्वार। ऋषभ गुप्ता की बहन मानसी का विवाह स्वर्गीय रामपाल के पुत्र दीपक के संग हो गया है। इस जोड़े ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई व सात फेरे लेकर जन्म जन्मांतर के बंधन में बंध गए। हरिद्वार के एक बैंकट हॉल में विवाह एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के गणमान्य लोगो व दोनों पक्षों के रिश्तेदारों व सगे - संबंधियों ने भाग लेकर चिरंजीवी दीपक एवं आयु. मानसी को उपहार भेंटकर, शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की। विवाह एवं आशीर्वाद समारोह में अंकुर, आदित्य, मेघा, दीक्षा, प्रिंस, प्रियांशु, नेहा, सुरेश, इनु, इंदु, टिंकू, रोहित, मोनू , नीरज आदि शामिल रहे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments