logo

  • 23
    04:52 pm
  • 04:52 pm
news-details
राजनीति

MLA-Mukesh-Sharma-and-newly-elected-Brahmin-MLAs-were-felicitated-in-jind

जींद में हुुआ विधायक मुकेश शर्मा व नवनिर्वाचित ब्राह्मण विधायकों का अभिनंदन

अभिनव इंडिया/परमेंद्र कौशिक

गुडग़ांव। नव निर्वाचित ब्राह्मण विधायकों के सम्मान में जींद में अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समारोह के दौरान नव निर्वाचित विधायकों का जोरदार स्वागत किया गया, जिसमें भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। गुडग़ांव के विधायक मुकेश शर्मा को विशेष सम्मान प्रदान किया गया और उन्हें पार्टी की नीतियों और जनसेवा के प्रति समर्पण के लिए सराहा गया।

विधायक मुकेश शर्मा ने नव निर्वाचित विधायकों को बधाई देते हुए कहा कि ये जनप्रतिनिधि समाज के हर वर्ग की समस्याओं को दूर करने और हरियाणा को विकास के नए आयामों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के योगदान की भी प्रशंसा की और उन्हें पार्टी के सिद्धांतों पर अडिग रहते हुए समाज की सेवा में जुटे रहने का आह्वान किया।

विधायक मुकेश शर्मा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि वे गुडग़ांव सहित पूरे हरियाणा के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग को साथ लेकर प्रदेश को आगे बढ़ाना है। समारोह के अंत में उपस्थित कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने विधायकों को शुभकामनाएं दीं और उनके साथ मिलकर राज्य के सर्वांगीण विकास में सहयोग करने का संकल्प लिया।

You can share this post!

Comments

Leave Comments