logo

  • 03
    09:01 am
  • 09:01 am
news-details
धर्म-कर्म

Lord-Shri-Adinath-Vedi-Pratishtha-organized-with-great-pomp

धूमधाम से किया भगवान श्री आदिनाथ वेदी प्रतिष्ठा का आयोजन

अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल

नजीबाबाद। श्री दिगंबर जैन पचायती मन्दिर में भगवान श्री आदिनाथ वेदी प्रतिष्ठा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया। क्षुल्लक रत्न श्री 105 समर्पण सागर महाराज व प्रतिष्ठा चारी शास्त्री नरेश कन्चल हस्तिनापुर वालों के सानिध्य में ध्वजा रोहण पार्श्व नाथ परिवारकलश स्थापना पारस जैन, दीप प्रज्ज्वलित विनोद जैन के द्वारा कर घटयात्रा प्रारम्भ कराई गई।  जिसमें बड़ी संख्या में जैन श्राविकाओं ने मंगल कलश सिर पर रख नगर के  मौहल्ले से मोरी कल्लू गंज, सन्तोमालन, टकसाल, चौक बाजार, बालाराम होते हुए श्री मन्दिर जी में पूर्ण हुई।  रास्ते में काफी जगह यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। मन्दिर पहुंचने पर प्रतिष्ठाचारी नरेश कन्छाल ने वेदी स्थापना के लिए नव देवताओं की पूजा करा यग मण्डल विधान कराया। इस अवसर पर प्रधान दीपक जैन, वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र जैन, निशू जैन, राहुल जैन, पुनीत जैन, संदीप जैन, दीपक जैन, सिद्धार्थ जैन, नीरज जैनसंजय जैन, नमन जैन, वासु जैन, सरस्वती जैन, ज्ञानचन्द्र जैन, कुमकुम जैनरश्मि जैन, स्वाति जैन, नेहा जैन, आशा जैन, संगीता जैन, स्नेह लता जैन, दिया जैन, प्रेरणा जैन सहित शामिल रहे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments