logo

  • 28
    07:09 pm
  • 07:09 pm
news-details
धर्म-कर्म

Krishna's-birth-anniversary-celebrated-with-pomp

धूमधाम से मनाया कृष्ण जन्मोत्सव

-नंद में आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की

अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल

नजीबाबाद। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व नगर में धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर रंग-बिरंगी विद्युत साज सज्जा से नगर के सभी छोटे - बड़े मंदिरों को सजाया गया। सभी मंदिरों में भजन कीर्तन व सुंदर-सुंदर झांकियां सजाई गई। बताते चले कि यह पर्व भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म उत्सव के उपलक्ष में मनाया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी भाद्रपद महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। शाम होते ही भक्तगण मंदिरों के दर्शन करने पहुंचे व रामडोल में बैठे लड्डू गोपाल को झूला झुलाया। जहां उन्होंने भजन कीर्तन का आनंद लिया व सुंदर-सुंदर झांकियों श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। मंदिरों में कई ऐसे नन्हे बच्चे देखने को मिले जो श्री कृष्णा और राधा रानी की पोशाक में अपने परिजनों के साथ आए थे। नगर के सभी छोटे-बड़े मंदिरों में भगवान कृष्ण और राधा रानी के जयकारे लगाए गए। नगर में भगवान श्री कृष्ण महोत्सव की ऐसी रसदार बही की चारों ओर नगर का वातावरण कृष्ण मय हो गया।  रात्रि 12 बजे कान्हा जी के बाल स्वरूप का पंचामृत स्नान कराया गया इसके पश्चात आरती एवं भगवान को भोग लगाकर सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।

You can share this post!

Comments

Leave Comments