कृपाल सिंह दूसरी बार बने जिला प्रधान, सुनील राव महामंत्री
अभिनव इंडिया/जतिन सैनी
गुडग़ांव। रिटायर्ड कर्मचारी संगठन हरियाणा जिला गुरुग्राम का जिला स्तरीय चुनाव, चुनाव पर्यवेक्षक कुलभूषण शर्मा राज्य महासचिव की देखरेख में कमला नेहरू पार्क गुरुग्राम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रधान कृपाल सिंह ने की व मंच संचालन जयप्रकाश ने किया। इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें कृपाल सिंह को दोबारा जिला प्रधान, जयप्रकाश यादव को चेयरमैन,भूप सिंह को वरिष्ठ उपप्रधान, इशांत सिंह व रणधीर सिंह को उपप्रधान, सुनील राव को महासचिव, सूरजभान को सह सचिव, रामफूल को मुख्य संगठन सचिव, मोतीराम व जसवंत सिंह को संगठन सचिव ,देसराज को कोषाध्यक्ष, धर्मवीर को प्रेस सचिव , इंद्र राज शर्मा को सलाहकार चुना गया। इस अवसर पर उपस्थित रिटायर्ड कर्मचारियों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान कृपाल सिंह ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दोबारा सौंपी गई है उसे मैं पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निभाऊंगा। उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में हमने लगातार संघर्ष करके अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया है आगे भी इसी प्रकार से उठाते रहेंगे। नवनियुक्त कार्यकारिणी को चुनाव पर्यवेक्षक कुलभूषण शर्मा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार रिटायर्ड कर्मचारियों की मुख्य पांच मांगों पर शीघ्र फैसला ले नहीं तो। रिटायर्ड कर्मचारी पुण: संघर्ष की राह पकडऩे को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड कर्मचारियों की मुख्य पांच मांगों में सभी रिटायर्ड कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल सुविधा प्रदान करना, 65,70,75 वर्ष के बाद क्रमश: 5 प्रतिशत, 10 प्रतिशत, 15 प्रतिशत बेसिक पेंशन में बढ़ोतरी, कम्युटेड पेंशन 15 साल की बजाय 12 साल में रिकवरी करना, फिक्स्ड मेडिकल भत्ता 1000 रुपए से बढक़र 3000 रुपए करना, फैमिली पेंशनर्स को एलटीसी सुविधा प्रदान करना, व कोर्ट के सभी फैसले रिटायर कर्मचारियों पर समान रूप से लागू करना शामिल है। इस अवसर पर रिटायर्ड कर्मचारी संगठन जिला गुरुग्राम के सभी खंडों के रिटायर्ड कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments
Leave Comments