साहनपुर चौकी इंचार्ज द्वारा उत्पीडऩ को लेकर थाना प्रांगण में पत्रकारों ने धरना दिया
-साहनपुर चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग की
अभिनव इंडिया/अभिनव अग्रवाल
नजीबाबाद। साहनपुर चौकी इंचार्ज द्वारा पत्रकार को झूठे मुकदमे में फंसाने व उत्पीडऩ को लेकर नगर के पत्रकारों नजीबाबाद थाना प्रांगण में धरना देकर पुलिस अधीक्षक बिजनौर नाम एक ज्ञापन थाना प्रभारी नजीबाबाद को सौंपा।
ज्ञापन में पत्रकार संजीव ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक बिजनौर को संबोधित करते हुए बताया कि 27 अप्रैल को प्रार्थी अपने कार्य से थाना नजीबाबाद आया था। ग्राम पुरषोत्तमपुर तहसील नजीबाबाद निवासी मीडिया कर्मी को ग्राम के कुछ लोग बैठे हुए मिले। उन्होंने बताया कि हमारी जमीन के एक मामला है। उसने थाने में मौजूद चौकी प्रभारी साहनपुर संदीप कुमार से जब पूछा तो दरोगा ने इस मामले में लेनदेन कराने को कहा। मना करने पर दरोगा भडक़ गए और पत्रकार के साथ अभद्रता करने लगे। वहीं जेल भेजने की धमकी भी दी। चौकी प्रभारी ने अपने उच्चाधिकारियों को भ्रमित कर पत्रकार के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर दी। जिससे उसकी समाज में छवि धूमिल हुई। नगर के मीडिया कर्मियों ने चौकी इंचार्ज संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने की मांग की। वहीं कहा कि पांच दिन के भीतर यदि कार्यवाही नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
धरने में इरफान अंसारी, नईम सिद्दीकी, अवधेश शर्मा, जितेन्द्र जैन, विकास कुमार आर्य, विपिन ठाकुर, कुलदीप राजपूत, नवाब अली, नौशाद सैफी, शाहनवाज़ अहमद, जुनैद अंसारी, खिजऱ अहमद, हिफ्जुर्रहमान फरीदी, सपना वर्मा, मुशर्रफ हुसैन, टी एस मलिक, शाकिर अली कुरैशी, शहजाद मलिक, इकबाल अहमद, मरगूब हुसैन नासिर, अभिनव अग्रवाल, हिफजुर्रहमान, मयंक कश्यप, राजवीर सिंह, सोनू आदित्य, अनुज कुमार शर्मा, रामोद कुमार,मोहम्मद अशरफ सुनील कुमार, कुलदीप राजपूत, रिहान अंसारी, राजवीर सिंह, नरेंद्र कुमार, रामोद कुमार, कुलदीप मोर, जकी मालिक, सहित काफी संख्या में मीडिया कर्मी शामिल रहे।
Comments
Leave Comments