logo

  • 03
    09:05 am
  • 09:05 am
news-details
राजनीति

Gurgaon-needs-change-Juhi-Babbar

गुडग़ांव को बदलाव की जरूरत है: जूही बब्बर

अभिनव इंडिया/परमेंद्र कौशिक

गुडग़ांव। गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं प्रसिद्ध सिनेस्टार राज बब्बर  की पुत्री जूही बब्बर ने कहा कि राज बब्बर गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र की जन समस्याओं और यहां की अपेक्षाओं से अनभिज्ञ नहीं हैं। हरियाणा को सबसे अधिक राजस्व देने वाला गुरुग्राम यहां के नेतृत्व की उपेक्षा के चलते स्लम में तबदील होकर रह गया है। जूही बब्बर गुरुग्राम में पूर्व विधायक एवं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता उमेश अग्रवाल के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम का विकास उनके पिता राज बब्बर की प्राथमिकता रहेगी। गुडग़ांव की जनता अपने वर्तमान सांसद से परेशान हैं। गुडग़ांव में उन्होंने कोई विकास कार्य नहीं किए हैं। अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं नहीं हैं। पुराने और नए गुडग़ांव की आपस में ही कनेक्टिविटी नहीं है। यही कारण है कि आज जनता बदलाव चाहती है। वहीं क्राइम पैट्रोल और बालिका वधु जैसे विख्यात टीवी सिरियलों के अभिनेता एवं राज बब्बर के दामाद अनूप सोनी ने कहा कि अब समय बदल गया है और समय के साथ बदलाव भी होना जरूरी है। यही कारण है कि जनता अब कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर को चुनाव जिताकर संसद में भेजने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि राज बब्बर पहले तीन बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा सांसद रहे हैं। उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र में काफी कार्य किए हैं। यही कारण है कि जनता उन्हें पसंद कर रही है। अनूप सोनी ने कहा कि राज बब्बर का गुडग़ांव से पुराना नाता है। राज बब्बर ही नहीं बल्कि उनके खुद के रिश्तेदार भी गुडग़ांव में रहते हैं।

इस अवसर पर पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी लगभग 1 लाख 20 हजार वोटों से चुनाव जीती थी। इस बार जनता के समर्थन को देखते हुए इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर  की जीत सुनिश्चित है। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी कीे राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराधा शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता प्रियदर्शनी सिंह, महिला जिलाध्यक्ष सुशीला कटारिया, महिला जिला उपाध्यक्ष अंजलि राही, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पर्ल चैधरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर, हल्का अध्यक्ष मनीष खटाना, युवा जिलाध्यक्ष निशित कटारिया, पूर्व पार्षद सुनीता कटारिया, कुलराज कटारिया, आम आदमी पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष नितिन बत्रा, सोशल मीडिया अध्यक्ष पारस जुनेजा, लोकसभा क्षेत्र सचिव प्रताप कदम, रेखा भसीन, दया गुप्ता, डोली गुप्ता, पूजा शर्मा सहित शामिल रहे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments