तीज मिलन कार्यक्रम में महिलाओं ने बांधा समां
अभिनव इंडिया/सुरेंद्र शर्मा
किरतपुर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बिजनौर महिला इकाई एवं अग्रवाल महिला सभा किरतपुर के संयुक्त तत्वाधान में तीज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जनपद बिजनौर के जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट व डॉ वर्षा अग्रवाल रही व विशिष्ट अतिथि संगठन के युवा प्रदेश सचिव आदित्य अग्रवाल व जिला संयोजक रोहित अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत व मान सम्मान किया गया। इस अवसर पर नृत्य, गीत जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सभी महिलाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया। सभी कार्यक्रमों में महिलाओं ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी। तीज महोत्सव में चारु अग्रवाल तीज क्वीन बनी। पंक्चुअलिटी विनर वर्षा रहीं। मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एडवोकेट ने तीज पर्व के महत्व को बताया, समस्त मातृशक्ति को श्रावण मास व तीज पर्व की शुभकामनाएं प्रेषित की व कार्यक्रम आयोजकों को उनको व उनकी टीम को कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन परिवार ने महिला जिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनके द्वारा संगठन के लिए किए जा रहे उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया तथा अग्रवाल महिला सभा किरतपुर की अध्यक्ष मीना अग्रवाल को शिव परिवार भेंट किया। कार्यक्रम में डेकोरेशन चारु, मोनी, कृति अग्रवाल ने किया। जिसकी सराहना सबने की। कार्यक्रम में आकर्षक वेशभूषा में नजर आईं महिलाएं अग्रवाल धर्मशाला में पड़े झूलों पर जमकर झूली। मंगल तिलक गीता व प्रिया ने किया। कार्यक्रम में रितु अग्रवाल, मीना अग्रवाल, रेणुका गोयल, सरिता, सुधावर्त, नीति, प्रीति, मोनिका, मानसी, निधि, शिल्पी, अनु, ऋतु, सीमा गर्ग, रूमा, शिखा रस्तोगी, प्रियंका, साधना आदि महिलाएं रही।
चैरिटी के रूप में निर्धन महिला कारीगरों के स्टाल्स लगवाए गए। जिससे उन्हें सब पहचाने ,उनका कारोबार बढ़ सके।
Comments
Leave Comments