logo

  • 03
    09:03 am
  • 09:03 am
news-details
क्राइम

ACB-caught-JE-and-architect-taking-bribe-of Rs.-1.25-lakh

एसीबी ने सवा लाख की रिश्वत लेते जेई व आर्किटेक्ट को पकड़ा

-बिल्डिंग प्लान अप्रूव कराने के नाम पर ले रहे थे रिश्वत

अभिनव इंडिया/परमेंद्र कौशिक

गुडग़ांव।  एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) गुरुग्राम की टीम ने एचएसआईडीसी (हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम) मानेसर में सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए जेई व आर्किटेक्ट को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बिल्डिंग प्लान अप्रूव कराने के नाम पर यह रकम मांगी थी। एसीबी दोनों आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी।

एसीबी के प्रवक्ता अनूप ने बताया कि एचएसआईआईडीसी में कार्यरत जेई सत्यनारायण भारद्वाज व आर्किटेक्ट दीपक को रिश्वत की रकम लेते हुए टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। टीम ने गुरुग्राम के एचएसआईआईडीसी आईएमटी, मानेसर में कार्यरत दोनों आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता से बिल्डिंग प्लान अप्रूव करने के बदले में रिश्वत की मांग की थी। फिलहाल दोनों से रकम रिकवर कर एंटी करप्शन ब्यूरो में केस दर्ज कर लिया है। एसीबी की टीम ने नई सरकार के गठन के बाद पहली कार्रवाई की है।

You can share this post!

Comments

Leave Comments