logo

  • 03
    09:09 am
  • 09:09 am
news-details
राजनीति

If-there-is-no-improvement-in-the-work-action-will-be-taken-against-the-responsible-officer:-Mukesh-Sharma

कार्यों में सुधार नहीं होने पर जिम्मेदार अधिकारी पर होगी कार्रवाई: मुकेश शर्मा

अभिनव इंडिया/वेद वशिष्ठ

गुडग़ांव। शहर के विकास को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए विधायक मुकेश शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था, कूड़े के उचित प्रबंधन, बिजली, पानी, सडक़, सीवर जैसे बुनियादी ढांचे के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करते हुए अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए।

विधायक मुकेश शर्मा ने अधिकारियों को एक महीने का अल्टीमेटम देते हुए स्पष्ट किया कि यदि तय समय सीमा के भीतर कार्यों में कोई सुधार नहीं दिखता है, तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे समयबद्ध तरीके से कार्यों को पूरा करें ताकि शहर के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि गुरुग्राम को देश के स्वच्छ और आधुनिक शहरों में शामिल किया जाए, जहां नागरिकों को एक स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण प्राप्त हो।

100 दिन का स्वच्छता मिशन:

विधायक मुकेश शर्मा के इस 100 दिन के संकल्प ने गुरुग्राम में एक नई उम्मीद जगाई है। उनका कहना है कि सफाई व्यवस्था को उच्च स्तर पर लाना, कूड़े के प्रबंधन को सुव्यवस्थित करना और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देना ही उनकी सरकार का मुख्य उद्देश्य है। बैठक के दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को न केवल दिशा-निर्देश दिए बल्कि उनके कार्यों पर पैनी नजर रखने की भी बात कही। इस पहल के तहत हर गली-मोहल्ले से कूड़ा समय पर उठाने, कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया को अत्याधुनिक करने और नागरिकों में जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया है।

विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि विकसित, स्वच्छ, हराभरा, सुंदर व बेहतर गुरुग्राम बनाने के लिए हम सभी को एक परिवार की तरह कार्य करना होगा। इसके तहत जनता को समयबद्ध तरीके से सडक़, सीवरेज, पेयजल, सफाई, पार्क, ग्रीन बेल्ट, सामुदायिक केन्द्र आदि मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग़ से मुहैया करवाई जाएंगी।

बैठक में छात्रों को बेहतर करने, दिवाली से पूर्व सभी स्ट्रीट लाइटों को जगमग करने, शीतला माता के नाम पर भव्य द्वार बनाने, गुरु द्रोण के नाम से पार्क या द्वार बनाने, हर क्षेत्र या कॉलोनी में निगम की बची हुई जमीनों पर सामुदायिक केन्द्र निर्माण, रिवैन्यू रास्तों का निर्माण, सदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त व स्वच्छ, सुरक्षित बाजार बनाने, अवैध रूप से चल रही मांस-मछली की दुकानों पर कार्रवाई करने आदि पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सीवरेज की समस्या के समाधान के लिए एक कमेटी बनाने का भी निर्णय लिया गया, जिसमें दो निवर्तमान पार्षदों सहित नगर निगम के दो अधिकारी शामिल होंगे। इस मौके पर नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने विधायक का स्वागत किया तथा कहा कि स्वच्छ व सुंदर गुरुग्राम बनाने की दिशा में नगर निगम द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है।

बैठक में नगर निगम आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़, अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह, डा. सुभिता ढाका व सतीश पराशर, संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव, सुमन भांखड़ व प्रदीप कुमार, चीफ इंजीनियर मनोज यादव, निवर्तमान निगम पार्षद कपिल दुआ, अश्विनी शर्मा, अनूप सिंह, अश्विनी शर्मा, संजय प्रधान, सुभाष सिंगला व मनीष यादव, भाजपा नेता मंगतराम बागड़ी, अनिल यादव, नीरज यादव व दिलीप साहनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

You can share this post!

Comments

Leave Comments